Uttarakhand Landslide: ऋषिकेश-उत्तरकाशी मार्ग शनिवार से बंद है। यहां पहाड़ी के टूटकर गिर जाने से हाईवे पर भारी मलबे के ढेर लगे हैं। सड़क खोलने का काम जारी है, लेकिन मौसम खराब होने से इसमें दिक्कतें भी आ रही हैं।
ऋषिकेश-उत्तरकाशी मार्ग पर शनिवार को नरेंद्रनगर से आगे आगराखाल के नजदीक हिंडोलाखाल में भूस्खलन हो गया था। यहां पहाड़ी का बड़ा हिस्सा ढहकर सड़क पर आ गया था। इसके चलते मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप है।
शनिवार शाम से ही मौके पर मलबा हटाने का काम शुरू किया जा चुका है, लेकिन खराब मौसम के चलते इसमें परेशानी भी हो रहा है। टिहरी पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें। इधर, पौड़ी में धुमाकोट मार्ग पर सड़क बह गयी।
देहरादून-मसूरी मार्ग से जायें: सड़क को खोलने में अभी समय लग सकता है। इसे देखते हुये टिहरी पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर वे टिहरी, उत्तरकाशी जाने के लिये देहरादून-मसूरी मार्ग से निकलें। उधर, नैनीताल में भवाली मार्ग बंद हो गया है।