Uttarakhand Roads Update: उत्तराखंड में भूस्खलन की घटनाएं जारी हैं। मलब गिरने से पौड़ी जिले में लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मार्ग बंद है। वहीं, टिहरी जिले में चंबा-टिहरी मार्ग पर यातायात रोका गया है।

पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मार्ग पर खेरखाल में बीते कई दिनों से भूस्खलन जारी है। यहां हर रोज पहाड़ी से भारी मलबा गिर रहा है, जिसके कारण सड़क हर दिन दो से चार घन्टे बंद रहती है। सोमवार को भी यहां मार्ग बंद हो गया था।

मंगलवार सुबह एक बार फिर यहां मलबा गिरने के बाद सड़क बंद है। एहतियातन पुलिस ने नीलकंठ की ओर जाने वाले वाहनों को गरुड़चट्टी से आगे जाने से रोक दिया है। मौके पर जेसीबी लगाकर मलबा हटाने का काम जारी है। पौड़ी जिले में ही नेशनल हाईवे 534 बंद है।

उधर, टिहरी जिले में सोमवार को चंबा थाने के पास भारी भूस्खलन हुआ था। यहां अब भी सड़क पर भारी मात्रा में मलबा पड़ा है। यहां अब तक पांच शव बरामद किये जा चुके हैं।

सड़क खुलने में वक्त लगने की आशंका में फिलहाल चंबा-टिहरी मार्ग पर यातायात बंद है। टिहरी पुलिस ने यात्रियों से पुरानी टिहरी मार्ग से होकर निकलने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *