Uttarakhand Weather: पौड़ी-कोटद्वार नेशनल हाईवे 534 कोटद्वार और दुगड्डा के बीच टूट गदेरे से मलबा आने के बाद बंद है। मंगलवार रात से यहां दोनों ओर कई वाहन फंसे थे। यह भी पढ़ें
इन वाहनों में सवार यात्रियों ने पूरी रात गाड़ियों में ही डर-डरकर बितायी। बुधवार सुबह मौसम खुलने और गदेरे में पानी का बहाव कम होने के बाद पर्वतीय क्षेत्रों से कोटद्वार लौट रहे लोगों ने पैदल ही निकलना शुरू कर दिया। फंसे रहे सैकड़ों यात्री
इसी तरह कोटद्वार से गांवों की ओर जा रहे लोग भी इस उम्मीद में दूसरी ओर जाने लगे कि सम्भवतः उन्हें दुगड्डा से दूसरी गाड़ी मिल जायेगी। इस दौरान लोगों को टूट गदेरे से सड़क पर गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों और सड़क पर काफी दूर तक भरे मलबे को पार करने में खासी दिक्कतें उठानी पड़ीं। देखें वीडियो
मौके पर पुलिस और sdrf टीमें डटी हुयी हैं। टूट गदेरे और हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ियों से गिरा मलबा हटाने का काम चल रहा है। इसके बावजूद टूट गदेरे से आवाजाही सामान्य होने में वक्त लगने के आसार हैं। सड़क का 100 मीटर से अधिक हिस्सा गदेरे के मलबे की चपेट में आया है।
टूट गदेरे के पास सड़क के पुश्तों को भी नुकसान हुआ है। इसके अलावा बीच-बीच में पहाड़ से बोल्डर और मलबा भी गिर रहा है। इससे यहां मलबा हटाने के काम में दिक्कतें आ रही हैं।
फिर शुरू हुयी बारिश: बुधवार को सुबह बारिश थम गयी थी। इसके बाद कुछ देर धूप भी निकली, जिससे उम्मीद थी कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य तेजी से हो सकेंगे। लेकिन शाम से फिर रुक-रुककर तेज बारिश शुरू हो गयी है। इससे दिक्कतें और बढ़ने की आशंका है।