Site icon Tag Newslist

Uttrakhand Landslide: चंबा में घर खाली कराये जा रहे

Uttrakhand Landslide: टिहरी के चंबा में थाने के पास टैक्सी स्टैंड और पार्किंग पर पहाड़ी से मलबा आने के बाद आसपास के घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है। एहतियातन प्रशासन ने यहां घरों को खाली करवाने के लिये कहा है।

टिहरी जिले में सोमवार दोपहर करीब सवा एक बजे नई टिहरी-चंबा मार्ग पर थाने के पास पहाड़ी दरक गयी। पहाड़ी से भारी मलबा-बोल्डर यहाँ स्थित टैक्सी स्टैंड और पार्किंग पर आ गिरे। हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं। वहीं, कुछ वाहनों और उनमें सवार लोगों के दबे होने की आशंका है।

मौके पर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। पांच से अधिक जेसीबी मौके पर लगायी गयी हैं। डीएम, एसपी समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। sdrf, पुलिस और अन्य संबंधित विभाग राहत बचाव कार्य में जुटे हुये हैं।

इस बीच पहाड़ी से बीच-बीच में मलबा गिरने और इससे आसपास के घरों को खतरे के चलते इन्हें खाली करवाया जा रहा है। पुलिस और sdrf टीमें इन घरों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही हैं।

Exit mobile version