Voter Turnout 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। 11 राज्यों की 93 सीटों के लिये एक लाख 85 हजार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान का कुल प्रतिशत 63.57 फीसदी रहा, यानी कुल 17.24 करोड़ मतदाताओं में से 10 करोड़ 95 लाख 94 हजार 680 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
मंगलवार को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादर नगर हवेली-दमन दीव, गोआ, गुजरात, कर्नाटक में मतदान हुआ। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान, शाम छह बजे तक जारी रहा। निर्वाचन आयोग की ओर से देर शाम जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक मतदान असम में दर्ज किया गया। सबसे कम मतदान उत्तर प्रदेश में हुआ है।
Peaceful polling across 11 States/UTs in Phase-III of #GeneralElections2024 ;
Voter Turnout – 61.45% as of 8PM
Details here : https://t.co/nGricGCXXw pic.twitter.com/sGF1IG4TKC— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) May 7, 2024
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, असम में 77.26 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान प्रतिशत के मामले में दूसरे नंबर पर गोआ रहा, वहां 75.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल रहा, जहां 74.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। छत्तीसगढ़ में 71.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
सबसे कम मतदान उत्तर प्रदेश में हुआ। यहां महज 57.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। कम मतदान के मामले में दूसरे नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का गृहराज्य गुजरात रहा। यहां 57.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। कम मतदान प्रतिशत में तीसरे स्थान पर बिहार रहा, जहां 58.18 प्रतिशत मतदाता ही वोट डालने के लिये घरों से निकले।
अन्य राज्यों में, कर्नाटक में 70.06 प्रतिशत, दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव में 69.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। मध्य प्रदेश में 66.05 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया, वहीं महाराष्ट्र में 61.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
ભરૂચ વહિવટી તંત્ર દ્વારા અનોખા અંદાજમાં EVM લઈ ને આવતા ઑફિસરનું સ્વાગત કરવામાં આવ્યું….
સફળ કામગીરી બજાવી પરત આવતા ઢોલ નગારાં અને કુમકુમ તિલક કરી સ્વાગત કરવામાં આવ્યું#IVoteforSure #MeraVoteDeshkeliye #ChunavKaParv #DeshKaGarv #LokSabhaElection2024@ECISVEEP@SpokespersonECI pic.twitter.com/k6vEFL1M6D
— Chief Electoral Officer, Gujarat (@CEOGujarat) May 7, 2024
ढोल नगाड़ों संग पोलिंग पार्टियों का स्वागत
मतदान संपन्न कराने वाली पोलिंग पार्टियों का अपने-अपने जिला निर्वाचन केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इस दौरान गुजरात में मतदान करवाने वाली पोलिंग पार्टियों के लौटने पर ढोल-नगाड़ों संग स्वागत किया गया। इससे दिनभर मतदान केंद्रों पर हुयी थकान को मतदानकर्मी भी भूल गये और उत्साहित नजर आये।
यूपी में संभल को छोड़ कहीं 60 प्रतिशत नहीं हुआ आंकड़ा
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को दस लोकसभा सीटों के लिये मतदान हुआ। इनमें संभल लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी किसी भी संसदीय सीट में मतदान प्रतिशत 60 तक नहीं पहुंच सका। संभल सीट पर सर्वाधिक 62.81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सबसे कम मतदान 53.99 प्रतिशत आगरा संसदीय सीट पर रहा।
गुजरात में अमरेली सीट पर सबसे कम मतदान
गुजरात की 26 में से 25 संसदीय सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ। यहां सबसे अधिक मतदान भरूच संसदीय सीट पर दर्ज किया गया। यहां 68.75 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं, राज्य में सबसे कम मतदान अमरेली संसदीय सीट पर दर्जकिया गया, जहां महज 49.22 प्रतिशत ही मतदान हुआ है।
हमें है गर्व , वोट डालकर हमने मनाया लोकतंत्र का पर्व @rajivkumarec@ECISVEEP@SpokespersonECI#ivote4sure #YouAreTheOne #ChunavKaParv #DeshKaGarv#GeneralElections2024 pic.twitter.com/2AXQFAPQij
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) May 7, 2024
बिहार में झंझारपुर सबसे पीछे, सुपौल सबसे आगे
बिहार की पांच संसदीय सीटों में सुपौल में सर्वाधिक, जबकि झंझारपुर में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया। सुपौल में 61.53 प्रतिशत मतदाता मतदान करने के लिये निकले। झंझारपुर में 54.04 प्रतिशत मतदान हुआ है। अररिया में 59.89, खगड़िया में 56.76 और मधेपुरा में 58.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
1331 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद
तीसरे चरण के लिये, 11 राज्यों की 93 संसदीय सीटों पर कुल 1331 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। मतदान संपन्न होने के बाद, इन सभी की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। इनमें से किन प्रत्याशियों के सिर जीत का सेहरा बंधता है और कौन देश की 18वीं लोकसभा में सांसद बनकर पहुंचता है, यह चार जून को साफ होगा।
Ban on Exit Poll🚫
Time Period 👇
7.00 AM – 19 April 2024
To
6.30 PM – 1 June 2024#ChunavKaParv #DeshKaGarv #ECI#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/tQSTYINV2Y— Election Commission of India (@ECISVEEP) May 7, 2024
अब चार चरणों में 260 सीटों के लिये मतदान बाकी
लोेकसभा चुनाव 2024 के सात में से तीन चरण पूरे हो चुके हैं। पहले चरण में 102, दूसरे चरण में 89 और अब तीसरे चरण में 93 सीटों पर चुनाव हुआ है। गुजरात की सूरत सीट पूर्वघोषित कार्यक्रमानुसार तीसरे चरण में शामिल थी। लेकिन इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल के निर्विरोध सांसद चुन लिये जाने के बाद, मंगलवार को यहां मतदान नहीं हुआ। इस तरह तीनों चरणों में अब तक 285 लोकसभा सीटों के लिये मतदान और निर्वाचन हो चुका है। शेष चार चरणों में अब 260 संसदीय सीटों के लिये मतदान होना है।
उत्तराखंड में 3600 पदों पर शिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू होने की उम्मीद