No Confidence Motion: कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की ओर से लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में सरकार का पक्ष रखने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों को यह वरदान मिला है कि वे जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला ही होगा।

गुरुवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिये पहुंचे। पीएम ने विपक्ष को घेरते हुये कहा कि इन लोगों को जनता का विश्वास नहीं दिखता, इसीलिये उन पर अविश्वास हावी है। कहा कि विपक्ष ने उनके लिये कई अपशब्द इस्तेमाल किये, लेकिन विपक्ष का हर अपशब्द उनके लिये टॉनिक बन जाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि अब उन्हें लगने लगा है कि जरूर विपक्ष को यह वरदान मिला है कि वे जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला ही होगा। कहा कि यह ईश्वर का आशीर्वाद है कि विपक्ष फिर यह प्रस्ताव लाया। यह सरकार का नहीं, उनका ही फ्लोर टेस्ट है। कहा कि 2018 में भी विपक्ष ने ऐसा किया था, लेकिन तब विपक्ष के पास जितने कुल वोट थे, वे भी पूरे नहीं हो सके थे।

नौ साल में दूसरा अविश्वास प्रस्ताव: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का अविश्वास प्रस्ताव झेलने के यह दूसरा मौका है। इससे पहले जुलाई 2018 में भी विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया था, लेकिन यह प्रस्ताव गिर गया था। तब प्रस्ताव के समर्थन में 126, जबकि विरोध में 325 सांसदों ने वोट किया था।

इस बार भी सरकार का पलड़ा भारी: विपक्ष लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया तो है, लेकिन इस बार भी विपक्षी दलों को कामयाबी मिलती नजर नहीं आ रही। दरअसल लोकसभा में सरकार के पास स्पष्ट बहुमत है, जबकि विपक्षी सांसदों की संख्या करीब 150 है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *