Accident In Salt: पौड़ी गढ़वाल जिले के धुमाकोट क्षेत्र में, एक कार करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री, उनकी भाभी और सास गंभीर रूप से घायल हुये हैं। वहीं, भाजयुमो नेता के पांच माह के मासूम भतीजे की जान चली गयी। तीनों घायलों को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मूलतः रिखणीखाल ब्लॉक के सिरस्वाड़ी गांव और कोटद्वार भाबर के घमंडपुर निवासी अमित नेगी, भारतीय जनता युवा मोर्चा कोटद्वार के जिला मंत्री हैं। शुक्रवार सुबह, योग दिवस पर कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग के बाद, अमित नेगी निजी कार से, धुमाकोट होते हुये गौलीखाल क्षेत्र के लिये निकले थे।

जानकारी के अनुसार, गौलीखाल क्षेत्र में अमित के बड़े भाई, दीपक नेगी का ससुराल है। दोपहर बाद, अमित वहां से अपनी भाभी किरन, भाभी की मां सरोज देवी और पांच माह के भतीजे अंश नेगी को लेकर, वापस कोटद्वार के लिये निकले थे।

जानकारी के अनुसार, शाम के वक्त, धुमाकोट-कोटद्वार मार्ग पर घने वनक्षेत्र होने के कारण, परेशानी की आशंका में, अमित वापसी में रामनगर के रास्ते निकले। लेकिन, रास्ते में सल्ट क्षेत्र के झिमार गांव के पास, उनकी कार एक मोड़ पर, अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर खाई में जा गिरी।

आसपास के ग्रामीणों और वाहनचालकों की सूचना पर, सल्ट पुलिस कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंच गयी। पुलिसकर्मी खासी मशक्कत के बाद, खाई में उतरे। लेकिन तब तक मासूम अंश ने दम तोड़ दिया था। अमित, उनकी भाभी किरन और सास सरोज देवी गंभीर रूप से घायल थीं।

पुलिसकर्मियों ने, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से, तीनों घायलों को सड़क तक पहुंचाया। यहां से एंबुलेंस के जरिये, तीनों को सल्ट के देवालय अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद, तीनों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलने पर देर रात, रामनगर पहुंचे परिजनों और भाजपा नेताओं ने, तीनों को काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

विधायक महंत दलीप रावत काशीपुर पहुंचे, हादसे की जानकारी ली

भाजयुमो जिला मंत्री अमित नेगी और उनके परिजनों के साथ हुये हादसे की जानकारी मिलने पर, देर रात ही लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत भी काशीपुर पहुंच गये। उन्होंने केवीआर अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों से उनके इलाज के बारे में जानकारी ली। बता दें, कि अमित नेगी, लैंसडौन विधायक के प्रचार सचिव की जिम्मेदारी भी संभालते हैं।

हादसे पर भाजपा नेताओं ने जताया दुःख

भाजयुमो नेता के परिवार संग हुये हादसे पर, भाजपा नेताओं ने दुःख जताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत ने हादसे में मासूम के निधन पर शोक जताया। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उधर, गढ़वाल मोटर यूजर्स के पूर्व अध्यक्ष अरविंद गुसाईं, रामनगर के ज्येष्ठ उपप्रमुख संजय नेगी, भाजपा नेता गणेश रावत ने रामनगर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

टिहरी में कार को ले जा रही क्रेन खाई में गिरी

टिहरी के साकनीधार में एक स्विफ्ट कार को टो कर ले जा रही क्रेन ब्रेक फेल होने के कारण गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में स्विफ्ट कार में दो व्यक्ति और क्रेन में दो व्यक्ति सवार थे। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद, गंभीर घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक सुरक्षित पहुंचाया। मौके पर ही जवानों ने घायलों को, प्राथमिक चिकित्सा दी, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की हालत स्थिर बतायी जा रही है।

उत्तराखंड में दुर्घटनाओं से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिये, आप यहां क्लिक कर सकते हैं

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की अपराध से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक कीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *