Accident: थलीसैंण क्षेत्र में एक कार खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। दो घायलों को पुलिस टीम ने खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। ये सभी लोग डाककर्मी बताये जा रहे हैं।
शुक्रवार दोपहर थाना थलीसैण पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि बीरोंखाल-जोगीमढ़ी मोटरमार्ग पर एक कार खाई में गिर गयी है। सूचना पर तत्काल प्रभारी चौकी बीरोंखाल पुलिसबल संग राहत एवं बचाव उपकरण लेकर मौके पर पहुंचे।
पुलिसकर्मी 50 मीटर गहरी खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या UK12-C-7126 तक पहुंचे। वाहनसवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी थी।दोनों घायलों को सकुशल रेस्क्यू कर पहाड़ी से सड़क तक लाया गया। सड़क से उन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजरो पहुंचाया गया।
हादसे में प्रताप सिंह पुत्र गोविंद सिंह (उम्र 55 वर्ष), निवासी-मटकुंड, पट्टी-सावली, थाना थलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल और अनिरुद्ध पुत्र मुकेश गौड़ (उम्र-21 वर्ष), निवासी ग्राम-सिरौली, थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल घायल हो गये।
वहीं दुर्घटना में जान गवांने वाले व्यक्ति की पहचान तेजपाल सिंह पुत्र राजेश सिंह (उम्र-51वर्ष), ग्राम मटकुंड, पट्टी-सावली थाना थलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुयी।
प्रशिक्षण में बैजरो जाना था: जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गये तेजपाल सिंह जोगीमढ़ी डाकघर में डाकपाल थे। वहीं, घायल गोविंद सिंह लाछी डाकघर में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग बैजरो में विभागीय प्रशिक्षण में शामिल होने के लिये जा रहे थे।