Badrinath Highway: चमोली जिले में भूस्खलन के कारण, नौ जुलाई से बंद बद्रीनाथ हाईवे, 72 घंटे बाद दोपहिया वाहनों के लिये खोल दिया गया है। इससे एक दिन पहले, सड़क पर पैदल यात्रियों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया था। हालांकि, बड़े वाहनों के लिये सड़क को पूरी तरह खोलने में, अभी कुछ समय लग सकता है।
बीते दिनों भारी बारिश के बाद, चमोली में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे कई जगह बाधित हो गया था। ज्योतिर्मठ जोशीमठ में चुंगीधार के पास डंपिंग जोन में चट्टानें टूटकर सड़क पर आ गिरी थीं। वहीं, पातालगंगा में भी पहाड़ दरककर टूटने से भारी मलबा और बोल्डर सड़क पर गिरने से, यातायात बाधित हो गया था।
पातालगंगा, हेलंग और अन्य स्थानों पर सड़क मार्ग खोला जा चुका है, लेकिन ज्योतिर्मठ के पास चट्टानों को तोड़ने में खासी परेशानियां सामने आ रही हैं। गुरुवार को, यहां मलबा हटाने और चट्टानें तोड़ने के दौरान, एक बार फिर चट्टान के बड़े टुकड़े आ गिरे थे। यहां काम कर रहे, सीमा सड़क संगठन के कर्मचारियों और पुलिस-एसडीआरएफ जवानों ने भागकर जान बचायी थी। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था।
गुरुवार को शाम तक, यहां सड़क से इतना मलबा हटा लिया गया था, कि सड़क पर दोनों ओर फंसे पैदल यात्रियों को यहां से निकाला जा सके। इसके बाद, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में, पुलिस और एसडीआरएफ जवानों ने, यात्रियों को हाथ पकड़कर एक से दूसरी ओर निकाला।
इधर, शुक्रवार दोपहर मार्ग से मलबा हटाने का काम, और तेज किया गया है। सड़क पर अब इतनी जगह बन गयी है, कि यहां से दोपहिया वाहनों को निकाला जा सके। मौके पर तैनात पुलिसकर्मी, यहां से दोपहिया वाहनों को नियंत्रित तरीके से एक-एक कर निकाले जा रहे हैं।
जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना की ओर से जानकारी दी गयी है, कि जोशीमठ के पास टूटी चट्टान बहुत बड़ी होने के कारण काफी प्रयास के बाद भी मार्ग नहीं खुल पा रहा था। बताया, कि बीआरओ की सूचना के अनुसार आज शाम तक हल्के वाहनों के लिए मार्ग खुलने की संभावना है, शाम तक मार्ग खोलने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
#WATCH उत्तराखंड: चमोली DM हिमांशु खुराना ने बद्रीनाथ हाईवे ब्लॉक पर कहा, “बद्रीनाथ में जोशीमठ से पहले 9 जुलाई को भारी बोल्डर गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था, तब से बीआरओ की टीम मार्ग साफ करने में लगी हुई थी, लेकिन पत्थर बहुत बड़ा होने के कारण काफी प्रयास के बाद भी मार्ग नहीं… pic.twitter.com/D8QkMLj9LX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2024
सड़क पर फंसी रह गयी थीं पोलिंग पार्टियां
जिले की बद्रीनाथ विधानसभा सीट के लिये, 10 जुलाई को मतदान हुआ था। मतदान के बाद, दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाली पोलिंग पार्टियां, जोशीमठ के पास सड़क बंद होने के कारण, फंस गयी थीं। पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित निकालने के लिये ही, गुरुवार को तेजी से सड़क खोलने का काम किया गया। इसके बाद शाम को पोलिंग पार्टियों और अन्य पैदल जाने वाले यात्रियों को निकाला जा सका।
जाम में फँसे श्रद्धालुओं को जूस वितरित कर चमोली पुलिस ने जीता श्रद्धालुओं का दिल ।
श्रद्धालुओं एवं यात्रियों द्वारा चमोली पुलिस द्वारा की जा रही मदद की हृदय से प्रसंशा की गयी।
चमोली पुलिस निर्विघ्न ,सुरक्षित,एवं मंगलमय यात्रा हेतु सदैव तत्पर है। pic.twitter.com/WjkXQl7wJb
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 12, 2024
हाईवे पर फंसे यात्रियों को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाये
सड़क बंद होने से, दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गये हैं। सड़क खुलने में लंबा वक्त लगने के कारण, जिला प्रशासन ने स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से गाड़ियों में सवार यात्रियों को, खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी। इनके अलावा, जिनके पास रहने की व्यवस्था नहीं थी, उनके रहने की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से करवायी गयी।