Bageshwar By-election: बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिये कांग्रेस ने बसन्त कुमार पर दांव खेला है। एक दिन पहले ही बसन्त कुमार कांग्रेस में शामिल हुये थे। बसन्त 2022 में भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। तब वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे।
बागेश्वर में भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के चलते उपचुनाव हो रहा है। भाजपा ने दो दिन पहले पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे रंजीत दास को पार्टी में शामिल कर लिया था। हालांकि, सोमवार को भाजपा ने चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है।
उधर भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा से पहले कांग्रेस ने बसन्त कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा की मौजूदगी में बसन्त कुमार के नाम पर मुहर की घोषणा की।
माहरा ने कहा कि बसन्त को स्थानीय मुद्दों की अच्छी समझ है और वह पिछला चुनाव लड़ भी चुके हैं। कांग्रेस चुनाव के लिये तैयार है और जरूर जीत दर्ज करेगी। आर्य ने कहा कि बसन्त की जीत के लिये पार्टी एकजुट होकर मैदान में उतरेगी।