Bageshwar By-election: बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उनके नामांकन के लिये सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत पार्टी दिग्गज बागेश्वर में जुटे।
बागेश्वर के पूर्व विधायक चंदन राम दास का अप्रैल 2023 में निधन हो गया था। इसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। भाजपा ने यहां चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है।
बुधवार को बागेश्वर में पार्वती के नामांकन के लिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद अजय टम्टा, मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक प्रमोद नैनवाल, महेश जीना, सुरेश गढ़िया, बिशन सिंह चुफाल, फकीर राम, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी समेत पार्टी नेता पहुंचे।
नामांकन के बाद सभा में सीएम धामी ने कहा कि उपचुनाव में भी भाजपा की जीत तय है। उन्होंने कहा कि चंदन राम दास का निधन पार्टी के लिये अपूरणीय क्षति है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से जो भी वादे किये, उन्हें पार्वती दास के जरिये राज्य सरकार पूरा करेगी।
मंच पर भावुक हुयीं पार्वती: नामांकन सभा को सम्बोधित करते समय भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास पति पूर्व विधायक चंदन राम दास को याद कर भावुक हो गयीं। यह देख सीएम धामी उठकर उनके पास पहुंचे और ढांढस बंधाया।
बागेश्वर की देवतुल्य जनता के विश्वास के बल पर श्रीमती पार्वती दास जी समर्पित भाव से स्व. चन्दन राम दास जी के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगी, एक परिवार की भांति भाजपा उनके साथ सदैव मजबूती से खड़ी है। pic.twitter.com/KrJFxBVrVY
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) August 16, 2023