Employment: उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग को, 7720 नये लेखपाल मिल गये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में, चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। सीएम ने लेखपालों से अपेक्षा की, कि वे राज्य के विकास में योगदान करेंगे।

बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिये चयनित 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- मुझे विश्वास है, कि आप सभी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सीएम ने कहा, कि जनता की सेवा में लेखपालों की भूमिका महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने कहा, कि पूर्ववर्ती सरकारों में राज्य में लेखपालों के आधे से अधिक पद खाली पड़े हुये थे। भर्तियां नहीं की जा रही थी। कभी कोई भर्ती होती भी थी, तो उस पर दाग जरूर लगते थे। लेकिन, भाजपा सरकार ने 2017 के बाद राज्य में सरकारी नौकरियों की नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि राज्य के युवाओं में आज यह विश्वास बढ़ा है, कि सरकारी भर्ती प्रक्रिया ईमानदारी से पूरी होगी। युवाओं का विश्वास ही, सरकार की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा, कि युवाओं के साथ से ही प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने का सपना पूरा करेगी।

लेखपालों की नियुक्ति को लटकाने की थी साजिश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिये प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में लेखपाल भर्ती प्रक्रिया दो साल पहले आरंभ हुयी थी। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न हुयी, और सफल अभ्यर्थियों का चयन भी समय से कर लिया गया था।

लेकिन, कुछ लोगों को हर अच्छे काम में रोड़े अटकाने होते हैं। ऐसे लोगों ने, लेखपालों की नियुक्ति को रोकने की साजिशंे कीं। सीएम ने कहा, कि राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट तक युवाओं के अधिकार की लड़ाई लड़ी, जिसके बाद अब लेखपालों को नियुक्ति दी जा रही है।

4700 और पदों पर जल्द शुरू होेगी भर्ती की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि प्रदेश में कुल 30 हजार 837 लेखपालों की आवश्यकता है। बुधवार को नवनियुक्त 7720 लेखपालों की तैनाती के बाद, लेखपालों की कुल आवश्यकता में 4700 की ही कमी रह गयी है। सीएम ने कहा, कि इन पदों के लिये भी अधियाचन भेजा जा चुका है। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी।

राज्य सरकार ने छह लाख युवाओं को दिया रोजगार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि राज्य सरकार ने 2017 से अब तक के कार्यकाल में युवाओं के रोजगार के लिये काम किया है। सात साल के दौरान उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों की नियुक्ति की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और बिना भेदभाव वाली बनाया गया है।

सीएम ने कहा, कि 2017 से अब तक छह लाख से अधिक युवाओं को अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से सरकारी रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। इनमें एक लाख 55 हजार पुलिस कार्मिक, एक लाख 54 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गयी। इनके अलावा अन्य विभागों में भी लगातार नियुक्तियां की गयी हैं।

एक करोड़ 62 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि प्रदेश सरकार अब तक उत्तर प्रदेश में 15 लाख करोड़ के निवेश करवा चुकी है, जबकि 30 लाख करोड़ के निवेश पाइपलाइन में हैं। राज्य में एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार की ओर से उल्लेखनीय काम किया गया है।

इससे एक करोड़ 62 लाख लोगों को अपने गांव, अपने क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर मिले हैं। स्वरोजगार के लिये, राज्य में विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उत्तरा योजना, पीएम स्वरोजगार योजना, सीएम युवा स्वरोजगार योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना आदि के जरिये 62 लाख से ज्यादा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा है।

‘भर्ती से पहले ही शुरू हो जाती थी चाचा-भतीजे की वसूली’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने, नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में, पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, कि पहले राज्य में जब भी भर्ती होती थी, नियुक्तियों से पहले ही ‘चाचा-भतीजा’ की वसूली शुरू हो जाती है। पूरे खानदान को जिले आवंटित कर दिये जाते थे।

भाजपा सरकार ने, 7720 लेखपालों को नियुक्ति दी है, लेकिन कहीं भी किसी भी युवा को, यह नौकरी पाने के लिये कोई सिफारिश नहीं लगानी पड़ी। पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के जरिये, अपनी योग्यता के आधार पर युवाओं ने यह रोजगार हासिल किया है।

‘बिना सिफारिश नौकरी मिली, बिना सिफारिश काम करें’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त लेखपालों से कहा, कि आपको बिना किसी सिफारिश के यह नौकरी मिली है। ऐसे में अब यह आपकी जिम्मेदारी है, कि जनता के कामों के दौरान, किसी को आपसे भी सिफारिश करने की जरूरत नहीं पड़े। राजस्व विभाग में सबसे अधिक काम आम आदमी से जुड़े होते हैं, तो सभी लेखपाल अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें।

उत्तराखंड में 11 हजार पदों पर होगी भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *