Gaurikund Landslide Update: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड में भूस्खलन में लापता 19 लोगों में से तीन के शव बरामद कर लिये गये हैं। बाकी की तलाश में sdrf, ndrf, पुलिस की टीमें लगातार अभियान चला रही हैं। मंदाकिनी के तेज बहाव और बारिश के चलते जवानों को अभियान में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

केदारनाथ यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में गुरुवार देर रात भारी बारिश के बाद चट्टान टूट गयी थी। भूस्खलन के बाद पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में डाट पुलिया के पास पैदल मार्ग के दूसरी ओर स्थित तीन दुकानें मंदाकिनी नदी के तेज बहाव में समा गयीं। हादसे में दुकानों में सो रहे लोग भी नदी में बह गये

गुरुवार देर रात ही sdrf, ndrf, पुलिस, जिला आपदा प्रबंधन ने मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था। शुक्रवार सुबह डीएम डॉ. सौरभ गहरवार और एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे मौके पर पहुंच गये थे। उधर, देहरादून में सीएम धामी ने आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली।

शुक्रवार दोपहर प्रशासन ने मंदाकिनी में बहे लोगों में से 18 लोगों की पहचान कर ली थी। डाट पुलिया से लेकर कुंड बैराज तक करीब ढाई किलोमीटर के दायरे में टीमें तलाश में जुटी थीं। दोपहर बाद मलबे से तीन लोगों के शव निकाल लिये जाने की सूचना है। बाकी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *