Murder In Nanakmatta: नानकमत्ता गुरुद्वारा में बड़ी वारदात को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है। यहां डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में बाबा तरसेम सिंह को अस्पताल पहुचााया गया, लेकिन खटीमा के अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। बाबा की हत्या के बाद ऊधमसिंह नगर जिला पुलिस समेत राज्यभर में पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने आरोपियों की तस्वीर जारी करने के साथ उनकी धरपकड़ के लिये नौ टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करने के साथ, आरोपियों की पहचान में भी मदद करने की अपील की है।

हल्द्वानी में बेकाबू हुयी कार, तीन की मौत

जानकारी के अनुसार, ऊधमसिंह नगर जिले में स्थित प्रसिद्ध नानकमत्ता गुरुद्वारा के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह (60) गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे डेरे के बाहर कुर्सी पर बैठे हुये थे। उस वक्त उनके आसपास कोई दूसरा सेवादार मौजूद नहीं था। इसी बीच बाइक पर सवार दो लोग उनके पास आये। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने बिल्कुल नजदीक से बाबा तरसेम सिंह पर गोली चला दी। गोली लगते ही बाबा तरसेम सिंह कुर्सी से उठे, लेकिन तब तक आरोपी ने दूसरी गोली भी चला दी।

गोलियों की आवाज सुनकर सेवादार बाबा तरसेम सिंह की ओर दौड़े, तब तक दोनों आरोपी वहां से भाग निकले थे। लहूलुहान बाबा तरसेम सिंह को गंभीर हालत में तुरंत खटीमा अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में बाबा तरसेम सिंह का निधन हो गया। बाबा तरसेम सिंह की हत्या की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसडीएम खटीमा रवींद्र सिंह बिष्ट समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

पुलिस ने डेरे में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो इसमें पूरी घटना कैद मिल गयी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से निकाली गयी तस्वीर जारी कर दी है। इस तस्वीर और सेवादारों से पूछताछ के आधार पर दोनों आरोपियों के स्कैच भी तैयार करवाये जा रहे हैं। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये नौ टीमों का गठन कर दिया गया है। जिले की सीमाओं पर स्टेटिक सर्विलांस टीमों को भी सतर्क कर दिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी करने के साथ तलाशी अभियान भी तेज कर दिया गया है। सीमाओं पर तैनात पैरामिलिट्री जवानों को भी घटना की जानकारी देने के साथ आरोपियों की तस्वीरें शेयर की गयी हैं। एसएसपी ने उम्मीद जतायी कि आरोपी जल्द से जल्द पकड़े जायेंगे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया, यह अभी साफ नहीं हो सका है। घटना की पूरी जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।

डीजीपी ने गठित की विशेष जांच टीम

घटना की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित कर दी है। स्पेशल टास्क फोर्स और पुलिस अधिकारियों की इस टीम की कमान डीएसपी आरबी चमोला को सौंपी गयी है। डीजीपी ने बताया है कि जांच टीम घटना की जांच के साथ आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने का भी काम करेगी। इसके अलावा नानकमत्ता में स्थिति सामान्य बनी रहे, इसके लिये अतिरिक्त पुलिसबल को भी नानकमत्ता भेजने के निर्देश दे दिये गये हैं।

हत्या की सूचना पर जुट गयी भीड़

नानकमत्ता गुरुद्वारा में बाबा तरसेम सिंह की हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग गुरुद्वारा के आसपास जुट गये। वहीं, खटीमा अस्पताल में भी भारी भीड़ जुटने लगी। हालात काबू में रखने के लिये एसएसपी के निर्देश पर भारी पुलिसबल और पैरामिलिट्री जवानों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थानीय लोगों और सिख संगतों से बातचीत कर रहे हैं, ताकि किसी भी हाल में स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया जाये।

एसएसपी बोले, यह सबका नुकसान

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी का कहना है कि यह घटना बेहद संवेदनशील है और पुलिस के लिये चुनौती भी है। उन्होंने कहा कि बाबा तरसेम सिंह का संगतों के अलावा प्रशासन के साथ भी अच्छा संबंध रहा है, लिहाजा उनकी हत्या सबके लिये बड़ा नुकसान है। उन्होंने जनता से अपील की है कि दुःख की इस घड़ी में सबको साथ रहना है। बाबा तरसेम सिंह धर्मगुरु होने के साथ सबके लिये मार्गदर्शक के तौर पर भी काम करते थे। कहा कि यह घटना समाज में दूरियां बढ़ाने की कोशिश भी हो सकती हैं, लिहाजा सबको मिलकर रहना चाहिये।

महाकाल मंदिर में आग से 13 झुलसे

मेरठ में मोबाइल फटा, चार मासूमों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *