Nainital Bank Recruitment: उत्तराखंड के 101 साल पुराने नैनीताल बैंक में 110 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है। अगर आप स्नातक हैं तो मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के तौर पर बैंक से जुड़ने का मौका आपके पास है।
नैनीताल बैंक ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 60 और क्लर्क के 50 पदों पर नियुक्ति के लिये नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2023 है, जबकि लिखित परीक्षा की सम्भावित तारीख 09 सितम्बर 2023 है।
शैक्षिक योग्यता: इन दोनों ही पदों के लिये अनिवार्य शैक्षिक योग्यता स्नातक एवं कम्प्यूटर का ज्ञान है, मैनेजमेंट ट्रेनी के लिये स्नातक में 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं। क्लर्क के लिये प्रतिशत की कोई बाधा नहीं है। दोनों ही पदों के लिये आयुसीमा 21 से 32 वर्ष (निर्धारण तिथि 30 जून 2023) है। लैब असिस्टेंट बनना चाहते हैं तो क्लिक कीजिये
वेतन: मैनेजमेंट ट्रेनी को प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि में सफल प्रदर्शन के बाद ग्रेड1 अधिकारी के तौर पर नियुक्ति मिल सकती है। तब तक उन्हें प्रतिमाह ₹40000 मानदेय दिया जायेगा। वहीं, क्लर्क का वेतनमान ₹19900-47920 प्रतिमाह होगा। डाक विभाग में 30 हजार पद खाली
शुल्क और परीक्षा: मैनेजमेंट ट्रेनी के लिये आवेदन शुल्क ₹1500, जबकि क्लर्क के लिये ₹1000 है। लिखित परीक्षा 10 शहरों हल्द्वानी, देहरादून, रुड़की, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली-एनसीआर, अम्बाला में आयोजित की जायेगी। अधिक जानकारी के लिये क्लिक करें
स्पेशल ऑफिसर के भी 20 पद: नैनीताल बैंक में स्पेशल ऑफिसर के 20 पदों पर भी भर्ती की जा रही है। इनमें आईटी ऑफिसर और प्रबंधक के पद शामिल हैं। इन पदों के लिये आवेदक को निर्धारित प्रारूप को भरकर बैंक को डाक/स्पीड पोस्ट के जरिये भेजना होगा। डाक बैंक तक पहुंचने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। आवेदन के साथ ₹1500 का डिमांड ड्राफ्ट भेजना होगा। जानकारी के लिये क्लिक कीजिये
नोट: आवेदन से पूर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दिये नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।