President Donald Trump: चार साल के ‘वनवास’ के बाद, डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी पर काबिज होने जा रहे हैं। हालांकि, अभी मतों की गिनती पूरी नहीं हुयी है, लेकिन ट्रंप निर्णायक बढ़त हासिल कर चुके हैं। प्रमुख अमेरिकी समाचार चैनलों ने साफ कर दिया है, कि ट्रंप ही अमेरिका के नये राष्ट्रपति हैं।
अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिये, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच मुकाबला था। मतदान, पांच नवंबर यानी मंगलवार को हुआ था। देश के 58 राज्यों में, इस वक्त मतों की गिनती लगभग अंतिम दौर में पहुंच चुकी है।
विभिन्न समाचार माध्यमों की ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार फिर ट्रंप का अमेरिका का राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। अमेरिकी समाचार माध्यमों की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप 538 में से 277 इलेक्टर जीतकर, बहुमत से आगे निकल गये हैं। उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस 226 इलेक्टर पदों पर जीत दर्ज कर सकी हैं।
“This will truly be the golden age of America.”
Donald Trump delivers his first message to the American people after Fox News projects him winning the presidency. pic.twitter.com/Idq1E27l5f
— Fox News (@FoxNews) November 6, 2024
बहुमत का आंकड़ा 270 पार करने के साथ ही, ट्रंप का चार साल बाद दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले, 2016 में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने गये थे। तब उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर जीत दर्ज की थी, लेकिन 2020 में, डेमोक्रेटिक पार्टी ने चुनाव जीता और जो बाइडेन 46वें राष्ट्रपति चुने गये थे।
President Donald Trump: मेक अमेरिका ग्रेट अगेन अभियान से जीत का रास्ता
ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिये, अपने चुनाव प्रचार को मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (Make America Great Again: MAGA) अभियान का नाम दिया। इसके तहत ट्रंप ने दुनिया में अमेरिका की गिरती साख के लिये, राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया था। ट्रंप ने बाइडेन की नीतियों की भी जमकर आलोचना की, और कहा कि इनकी वजह से अमेरिकी जनता त्रस्त है।
President Donald Trump: X पर एलन मस्क ने किया था ट्रंप का इंटरव्यू
एक्स पर, अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने अगस्त में ट्रंप का साक्षात्कार किया था। इस दौरान ट्रंप ने अमेरिका की चुनौतियों पर चर्चा के साथ, देश के आर्थिक हालात, सामरिक नीतियों, कानून व्यवस्था और अवैध शरणार्थियों जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी।
मस्क के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा था, कि पिछले चार साल में, अमेरिका अपने अब तक के इतिहास के सबसे बुरे दौर में पहुंच चुका है। उनका कहना था, कि अमेरिकी नागरिकों की हालत बेहद खराब है, और वे सुदृढ़ भविष्य के लिये, मौजूदा हालात में बड़े पैमाने पर बदलाव चाहते हैं।
The people of America gave @realDonaldTrump a crystal clear mandate for change tonight
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2024
President Donald Trump: जुलाई में ट्रंप पर हुआ था जानलेवा हमला
14 जुलाई को, पेन्सिलवेनिया के बटलर क्षेत्र में डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला भी हुआ था। यहां चुनाव प्रचार के दौरान, एक सभा को संबोधित करने पहुंचे ट्रंप पर घात लगाकर बैठे हमलावर ने गोलियां बरसा दी थीं। ट्रंप इस हमले में बाल-बाल बचे थे। गोली उनके दायें कान को बेधती हुयी निकल गयी थी। सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को तत्काल ढेर कर दिया था, जबकि हमले में एक ट्रंप समर्थक की भी मौत हो गयी थी।
President Donald Trump: अगस्त 2023 में ट्रंप को किया गया था गिरफ्तार
डोनाल्ड ट्रंप को अगस्त 2023 में गिरफ्तार भी किया गया था। 2020 के चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों पर, ट्रंप ने फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर किया था। हालांकि, बीस मिनट बाद ही उन्हें दो लाख डॉलर का जुर्माना भरने के बाद, जमानत दे दी गयी थी। ट्रंप ने अपनी गिरफ्तारी को गलत करार दिया था। उनका आरोप था, कि अमेरिका की जनता को उन्हें चुनने से रोकने की कोशिश की जा रही है।
President Donald Trump: 959 दिन बाद एक्स पर लौटे थे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने 2021 में ट्विटर छोड़ दिया था। तब ट्रंप ने ट्विटर पॉलिसी के विरोध में यह कदम उठाया था। आठ जनवरी 2021 को उन्होंने आखिरी ट्वीट किया था। इसके 959 दिन बाद, 25 अगस्त 2023 को वह दोबारा एक्स पर सक्रिय हुये थे। एक्स पर वापसी के बाद, उनका पहला ट्वीट वही मगशॉट फोटो थी, जो गिरफ्तारी के दौरान जेल में ली गयी थी।
Drop MAGA❤️️, if you are ready to Congratulates Donald J. Trump today!!! pic.twitter.com/c3bwPbFkGK
— Ivanka Trump 🇺🇲 🦅 News (@IvankaNews_) November 5, 2024
President Donald Trump: ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान की खास बातें
- जो बाइडेन और कमला हैरिस ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है
- कमला हैरिस चुनाव जीतीं, तो देश के आर्थिक-सामाजिक हालात मौजूदा से भी बदतर हो जायेंगे
- अमेरिका की जनता लगातार बढ़ती महंगाई से त्रस्त हो चुकी है
- अमेरिका में अवैध शरणार्थियों के कारण बढ़ रहे हैं अपराध
- अमेरिका के नागरिकों को देश का पुराना गौरव हासिल कराना है लक्ष्य
- अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये सर्वश्रेष्ठ आयरन डोम का निर्माण करेंगे
Hello to the Tagnewslist Owner,
I am Eric, and I recently discovered your site, Tagnewslist.
Your site has a great deal going for it, but I have an idea to help make it even more effective.
Please take a look at Web Visitors Into Leads – you can visit https://actionleadgeneration.com for a demonstration today.
Web Visitors Into Leads is a tool that operates on your site, prepared to gather each visitor’s name, email address, and phone number. It notifies you the instant they show interest, allowing you to speak with them while they are still viewing your site.
Once you have their phone number, you can begin an SMS conversation immediately. If they are not ready at that moment, you can follow up later with messages to share updates, information, or simply check in and maintain a connection.
Please visit https://actionleadgeneration.com to learn more about what Web Visitors Into Leads can do for your business.
Connecting with someone promptly rather than waiting a long time can make a substantial difference in your results.
Eric
P.S. Research indicates that many site visitors leave quickly without returning. Web Visitors Into Leads includes a 14-day no-cost trial and supports international communication. There may be individuals ready to engage with you right now, so please do not delay.
Please visit https://actionleadgeneration.com to learn more about Web Visitors Into Leads.
If you’d like to Want to receive fewer emails, or none whatsoever? Update your email preferences by visiting https://actionleadgeneration.com/unsubscribe.aspx?d=tagnewslist.com