Rahul Gandhi: ‘मोदी’ सरनेम मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद कांग्रेस में तो उत्साह दिख ही रहा है, विपक्षी दलों में भी खुशी की लहर है। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (INDIA) में शामिल प्रमुख नेताओं ने इसे लोकतंत्र की जीत बताते हुए राहुल गांधी को बधाई दी है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को जश्न का माहौल रहा। अदालत में राहुल के लिये पैरवी करने वाले डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत के फैसले और अपनी ओर से पेश की गयी दलीलों के बारे में जानकारी दी और आदेश को सत्य की जीत बताया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान की जीत है। उन्होंने कहा कि निचली अदालत से सजा सुनाये जाने के 24 घण्टे में ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गयी थी। अब देखना है कि उनकी बहाली में कितना समय लगाया जाता है।

उधर, राहुल की सजा पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हाल में बने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ में शामिल प्रमुख नेताओं ने भी खुशी जतायी है। उन्होंने राहुल को बधाई देते हुये फैसले को सच की जीत बताया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर राहुल समेत उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड के लोगों के लिये खुशी जतायी है। ममता बनर्जी ने कहा है कि इस आदेश से विपक्षी दलों के गठबंधन को मजबूती मिलेगी।

उधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि इस फैसले से ‘भाजपा के तंत्र को झटका लगा है।’ पढ़ें, राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *