Shivsena Leader Attacked: पंजाब के लुधियाना में, शिवसेना नेता पर दिनदहाड़े, व्यस्त सड़क पर तलवारों से जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। निहंग वेश में आये, तीन हमलावरों ने, शिवसेना नेता संदीप थापर पर ताबड़तोड़ वार किये। इससे उनके सिर और हाथों पर गहरी चोटें आयी हैं। थापर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, शिवसेना नेता संदीप थापर गोरा, शुक्रवार सुबह लुधियाना सिविल अस्पताल गये थे। संदीप, अस्पताल में संवेदना ट्रस्ट की ओर से, ट्रस्ट के प्रधान रविंदर अरोड़ा की पुण्यतिथि पर आयोजित समागम में शामिल होने के लिये पहुंचे थे।
सुबह करीब 11ः30 बजे, संदीप स्कूटी पर अपने गनर के साथ, अस्पताल से बाहर निकले। उनके बाहर सड़क पर निकलते ही, निहंग वेश में पैदल आये तीन हमलावरों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद, हमलावरों ने थापर पर तलवार से एक के बाद एक कई वार किये। इससे थापर के सिर पर गहरी चोटें आयी हैं। बचाव की कोशिश में, उनके हाथों पर भी गहरे घाव हुये हैं।
ताबड़तोड़ कई वार से बुरी तरह जख्मी हो जाने के बाद, थापर लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। आनन-फानन में, थापर को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर हालत में उन्हें सीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है, कि सीएमसी अस्पताल में उनकी हालत नाजुक बनी हुयी है। उधर, हमले के बाद, संदीप थापर सड़क पर स्कूटी समेत गिर पड़े थे। इसके बाद हमलावरों ने, उनकी स्कूटी उठायी और उस पर बैठकर मौके से भाग निकले।
पुलिस ने, लुधियाना डिवीजन 1 थाने में, तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की पहचान कर ली गयी है। उनकी तलाश में पुलिस टीमों का गठन कर लिया गया है। अधिकारियों का दावा है, कि आरोपियों केा जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਅਫਸਰਾਨ ਵਲੋਂ ਸ਼ਿਵ ਸੈਨਾ ਆਗੂ ਤੇ ਹੋਏ ਹਮਲੇ ਬਾਰੇ ਸਪੱਸ਼ਟੀਕਰਨ।#LudhianaPolice pic.twitter.com/g2uWElH83e
— Commissioner of Police, Ludhiana (@Ludhiana_Police) July 5, 2024
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
लुधियाना की व्यस्ततम सड़क पर, सरेआम हुये इस हमले से, सड़क पर गुजर रहे लोगों में दहशत का माहौल रहा। लोग हमलावरों को रोकने की हिम्मत तो नहीं जुटा सके, लेकिन घटना के कई वीडियो जरूर बनाये गये हैं। सोशल मीडिया पर हमले के सीसीटीवी फुटेज समेत कई अन्य वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
लोग देखते रह गये, गनर भी मदद नहीं कर सका
जानकारी के अनुसार, संदीप थापर को कुछ समय पहले ही, पंजाब पुलिस की ओर से, एक गनर दिया गया है। शुक्रवार को वारदात के समय, यह गनर भी संदीप थापर के साथ स्कूटी पर सवार था। लेकिन, हमले के दौरान जहां भीड़ देखती रह गयी, वहीं गनर भी थापर की कोई मदद नहीं कर सका।
वायरल हुये वीडियो में नजर आ रहा है, कि गनर हमलावरों को देखकर स्कूटी से उतरता है। वह हमलावरों को समझाने की कोशिश भी करता है, लेकिन एक हमलावर उसे थापर से दूर ले गया। वीडियो में पीछे, गनर और हमलावर के बीच धक्कामुक्की होती भी नजर आ रही है। हालांकि, गनर पर हमला रोकने के लिये, त्वरित प्रतिक्रिया नहीं देने के आरोप भी लग रहे हैं।
Hindu Leader Sandeep Thapar attacked by Nihangs in Ludhiana Punjab @RavneetBittu @ANI @TajinderBagga @RealBababanaras @pun_fact pic.twitter.com/M8tbj7N5C5
— AA( Modi Ka Pariwar) (@TopSecretAA) July 5, 2024
संदीप ने हाथ जोड़े, लेकिन नहीं माने हमलावर
वायरल वीडियो में साफ नजर आता है, कि संदीप थापर ने, हमलावरों द्वारा रोकने के बाद, अपनी स्कूटी रोकी। इसके बाद वह हाथ जोड़े रहे। लेकिन संदीप के हाथ जोड़ने का, हमलावरों पर कोई असर नहीं हुआ। वे संदीप पर तलवार से वार करते रहे।
अमर बलिदानी सुखदेव के वंशज हैं संदीप थापर
संदीप थापर, 23 मार्च 1931 को भारत की आजादी के लिये, फांसी पर चढ़ने वाले, महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू में से, सुखदेव सिंह थापर के वंशज हैं। सुखदेव का जन्म, लुधियाना के नौघरा में हुआ था। जानकारी के अनुसार, संदीप, सुखदेव के छोटे भाई प्रकाश थापर के पुत्र हैं।
खालिस्तान विरोधी बयानों से चर्चा में रहे थापर
संदीप थापर, पंजाब में खालिस्तान समर्थकों का खुलकर विरोध करते रहे हैं। खालिस्तान विरोधी बयानों को लेकर, वह चर्चाओं में रहते हैं। किसान आंदोलन के दौरान भी, थापर ने कुछ बयान दिये थे। जानकारी के अनुसार, बयानों को लेकर थापर को कुछ समय से धमकियां भी दी जा रही थीं। इसके बाद ही उन्हें, गनर उपलब्ध कराया गया था।
कोटद्वार की युवती को मुजफ्फरनगर में किसने मारा, जानिये