UPSC CSE 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज एग्जाम (CSE) प्रिलिम्स परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो रहा है। इसके साथ ही परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। प्रिलिम्स परीक्षा 26 मई 2024 को होनी है।
देश की सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिये बड़ी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग 14 फरवरी 2024 को परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। जानकारी के अनुसार नोटिफिकेशन के साथ ही आयोग की ओर से ऑनलाइन आवेदन का लिंक भी चालू कर दिया जाएगा।
आयोग की ओर से जारी किये गए कैलेंडर के अनुसार प्रिलिम्स मई में होना है। लेकिन आवेदन की अंतिम तिथि और योग्यता-पात्रता शर्तें क्या होंगी, यह विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही साफ होगा। देशभर के लाखों युवा नोटिफिकेशन के इंतजार में हैं।
आप भी सिविल सर्विसेज में जाना चाहते हैं और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो संघ लोक सेवा आयोग के अपडेट्स पर नजर रखने के लिये यहां क्लिक कीजिये।