Uttarakhand Judges Transfers 2024: उत्तराखंड की विभिन्न अदालतों में तैनात न्यायिक अधिकारियों के तबादले कर दिये गये हैं। उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल की ओर से जारी की गयी तबादला सूची में जिला जज, सिविल जज, अपर जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारियों के नाम शामिल हैं। अलग-अलग जारी तीन सूची में हायर ज्यूडिशियल सर्विस के 29, सिविल जज सीनियर डिवीजन श्रेणी के 39 न्यायिक अधिकारी शामिल हैं।
नैनीताल हाईकोर्ट उत्तराखंड के रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी की ओर से कोर्ट के आदेश पर वार्षिक तबादला सूचियां जारी की गयी हैं। तबादले के ये आदेश 15 मई 2024 से लागू होंगे। तबादला सूची में सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रेणी के 27 न्यायिक अधिकारियों को भी स्थानांतरित किया गया है।
इन्हें हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार पद पर मिली तैनाती
चम्पावत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कहकशां खान को नैनीताल हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार विजिलेंस बनाया गया है। देहरादून में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम रहे मनोज गर्ब्याल को भी नैनीताल हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल के तौर पर नयी तैनाती दी गयी है। फैमिली कोर्ट कोटद्वार के जज सुजीत कुमार को हाईकोर्ट रजिस्ट्रार बनाया गया है।
इन्हें उत्तराखंड ज्यूडिशियल एंड लीगल एकेडमी में तैनाती
देहरादून में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम तरुण को नैनीताल जिले के भवाली स्थित उत्तराखंड ज्यूडिशियल एंड लीगल एकेडमी में अपर निदेशक बनाया गया है। इसी तरह फैमिली कोर्ट प्रथम ऊधमसिंह नगर में तैनात जज शादाब बानो को भी उत्तराखंड ज्यूडिशियल एंड लीगल एकेडमी में अपर निदेशक बनाया गया है।
सिविल जज सीनियर डिवीजन श्रेणी से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उधमसिंह नगर मोहम्मद युसूफ को एकेडमी में संयुक्त निदेशक बनाकर भेजा गया है। सिविल जज जूनियर श्रेणी से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम देहरादून उर्वशी रावत को एकेडमी में सहायक निदेशक बनाया गया है।
पिथौरागढ़ में हादसे ने शादी से लौट रहे चार की जान ली
इन न्यायाधीशों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में तैनाती
रुड़की में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अंबिका पंत को फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट, पॉक्सो रुड़की भेजा गया है। देहरादून से अतिरिक्ति जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय चंद्रमणि राय फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट, पॉक्सो हरिद्वार में स्थानांतरित किया गया है।
ऊधमसिंह नगर फैमिली कोर्ट द्वितीय जज सुधीर तोमर को फास्ट ट्रैक कोर्ट हल्द्वानी भेजा गया है। संगीता रानी को फास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो हरिद्वार से फास्ट ट्रैक कोर्ट ऊधमसिंह नगर भेजा गया है।
जज संगल का निलंबन खत्म, चम्पावत भेजा गया
जिला जज अनुज कुमार संगल का निलंबन भी खत्म कर दिया गया है। अब तक जिला जज चमोली की अदालत से अटैच किये गये संगल के निलंबन समाप्ति के साथ ही उन्हें चम्पावत स्थानांतरित कर दिया गया है। चम्पावत में संगल को कहकशां खान के स्थान पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज (Higher Judicial Services) में इन न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
जिला एवं सत्र न्यायाधीश (District and Session Judge) हरिद्वार सिकंद कुमार त्यागी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऊधमसिंह नगर भेजा गया है, उनके स्थान पर फूड सेफ्टी अपीलेट ट्रिब्यूनल हल्द्वानी से प्रशांत जोशी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार बनाया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऊधमसिंह नगर प्रेम सिंह खिमाल अब जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून होंगे।
ऋषिकेश से जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नसीम अहमद को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश टिहरी भेजा गया है, उनके स्थान पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अल्मोड़ा पारूल गैरोला को ऋषिकेश भेजा गया है। काशीपुर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विनोद कुमार को कर्णप्रयाग भेजा गया है।
नीचे देखें हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज की पूरी तबादला सूची:
सिविल जज सीनियर डिवीजन (Civil Judge Senior Division) में इन न्यायिक अधिकारियों का किया गया है स्थानांतरण
सिविल जज सीनियर डिवीजन कोटद्वार अनीता गुंज्याल को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। देहरादून से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मण सिंह को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल बनाकर भेजा गया है। पौड़ी गढ़वाल से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद याकूब को सिविल जज सीनियर डिवीजन टिहरी गढ़वाल स्थानांतरित किया गया है।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे हल्द्वानी से मनोज कुमार द्विवेदी को सिविल जज सीनियर डिवीजन कोटद्वार स्थानांतरित किया गया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पिथिलेश पांडेय को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल बनाया गया है। अभय सिंह को हरिद्वार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी बनाया गया है।
नीचे देखें सिविल जज सीनियर डिवीजन की पूरी तबादला सूची:
सिविल जज जूनियर डिवीजन (Civil Judge Junior Division) में इन न्यायिक अधिकारियों का किया गया है तबादला
हल्द्वानी से सिविल जज जूनियर डिवीजन सोनिया को सिविल जज जूनियर डिवीजन कोटद्वार स्थानांतरित किया गया है। सिविल जज जूनियर श्रीनगर गढ़वाल से रजनीश मोहन को सिविल जज जूनियर गंगोलीहाट भेजा गया है। भवाली एकेडमी में सहायक निदेशक भूपेंद्र सिंह शाह को सिविल जज जूनियर ऋषिकेश बनाया गया है।
सिविल जज जूनियर डोईवाला मीनाक्षी दुबे को सिविल जज जूनियर रामनगर भेजा गया है। कोटद्वार से सिविल जज जूनियर भावना पांडेय को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम देहरादून स्थानांतरित किया गया है। लैंसडौन से सिविल जज जूनियर शालिनी दादर को सिविल जज जूनियर भिकियासैंण अल्मोड़ा भेजा गया है।
दिल्ली दंगों के आरोपी को हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत
श्रेय गुप्ता को सिविल जज जूनियर ऋषिकेश से सिविल जज जूनियर नरेंद्रनगर टिहरी भेजा गया है। प्रिया शाह को अतिरिक्त सिविल जज तृतीय हरिद्वार से सिविल जज जूनियर लैंसडौन भेजा गया है। हल्द्वानी से द्वितीय अतिरिक्ति सिविल जज अलका को सिविल जज श्रीनगर गढ़वाल स्थानांतरित किया गया है।
नीचे देखें सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रेणी की पूरी तबादला सूची: