Youtuber: नेपाल से साइकिल पर केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा पर निकले यूट्यूबर के साथ कुछ युवकों ने अभद्रता कर दी। युवक को स्थानीय लोगों ने दिलासा दी। इसके बाद Uttarakhand Police ने उसकी मदद की। यह यूट्यूबर वायरल हो चुका है और अब यात्रा मार्ग पर लोग खुलकर उसकी मदद कर रहे हैं।
नेपाल निवासी बिस्वास राय ने करीब सवा महीने पहले नेपाल से साइकिल पर उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम की ‘Without Money Travel’ यात्रा शुरू की थी। एक सप्ताह पहले केदारनाथ पहुंचकर बिस्वास ने दर्शन किये। यहां से अगले दिन बिस्वास बद्रीनाथ के लिये निकल गये।
तीन दिन पहले बिस्वास की गोपेश्वर में कुछ स्थानीय युवकों से बहस हो गयी। आरोप था कि इन युवकों ने बिस्वास के साथ अभद्रता की। बिस्वास ने बस स्टैंड तिराहे पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों को जानकारी दी। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र रौतेला भी मौके पर पहुंच गये।
राजेन्द्र बिस्वास को अपने साथ गोपेश्वर थाना लेकर गये और पूरे मामले की जानकारी ली। बिस्वास ने जिन लोगों पर अभद्रता के आरोप लगाया थे, उनकी पहचान कर उन्हें थाने में तलब किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने इन युवकों को कड़ी नसीहत दी और आगे किसी नई यात्री से ऐसी अभद्रता नहीं करने को कहा।
युवकों ने भी गलती मानते हुये अपने किये पर माफी मांगी। प्रभारी निरीक्षक रौतेला ने बिस्वास के लिये ठहरने-खाने का भी इंतजाम करवा दिया। इसके बाद युवकों की अभद्रता से बिस्वास के मन में जो डर बन गया था, वह दूर हुआ।
वायरल हुआ वीडियो: बिस्वास का गोपेश्वर बस स्टैंड पहुंचने और वहां पुलिस की मदद मिलने का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में बिस्वास ने उत्तराखंड पुलिस का मदद के लिये आभार जताया है।
बद्रीनाथ रूट पर सब पहचाने: गोपेश्वर से दो दिन पहले बिस्वास ने बद्रीनाथ के लिये यात्रा शुरू की। इस बीच वीडियो वायरल होने के बाद बद्रीनाथ मार्ग पर स्थानीय लोग, दुकानदार और पुलिसकर्मी भी उसे पहचानने लगे हैं। बद्रीनाथ मार्ग पर यात्री पंजीकरण केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने तो बिस्वास संग तस्वीरें भी लीं।
बद्रीनाथ धाम पहुंचा बिस्वास: बिस्वास एक दिन पहले यानी शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम पहुंच गये। यहां स्थानीय युवकों ने उसके रहने-खाने की व्यवस्था की। वहीं, एक दुकानदार ने बिस्वास स्वेटर और बैग तोहफे में दिये। यहां तैनात उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने भी बिस्वास से मुलाकात की और जरूरत पड़ने पर मदद का भरोसा दिलाया।