Uttarakhand Roads Update: भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे क्वारब पुल पर भारी मलबा गिरने के बाद बंद है। यहां सड़क खोलने का काम जारी है। यातायात खुलने में वक्त लगने की आशंका में यहां रूट डाइवर्ट किया गया है।

भवाली-अल्मोड़ा मार्ग पर क्वारब के पास नया पुल बनना है। इसके लिये यहां पहाड़ी काटने का काम चल रहा है। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे यहां पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया। इससे भारी मात्रा में मलबा सड़क और मौजूदा पुल पर आ गिरा।

सड़क बंद हो जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है। दूसरी ओर, नैनीताल-भवाली से आने और अल्मोड़ा से जाने वाले वाहनों के लिये भी रूट डाइवर्ट किया गया है।

वाहनों को अब वाया रानीखेत और वाया लमगड़ा निकाला जा रहा है। अल्मोड़ा से भवाली की ओर जा रहे फंसे वाहनों को भी रानीखेत भेजा गया। हालांकि, भवाली से क्वारब तक आ चुके वाहन सड़क खुलने के बाद ही आगे बढ़ सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *