Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश के साथ भूस्खलन भी लगातार जारी है। अब रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग में एक तीनमंजिला होटल ढह गया। पुलिस प्रशासन ने पहले ही इस पूरे भवन को खाली करवा लिया था। ऐसे में भवन ढहने के दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
बारिश के बाद रुद्रप्रयाग समेत उत्तराखंड के पर्वतीय जिले भूस्खलन की घटनाओं से प्रभावित हैं। सड़कें बार-बार पहाड़ियों के दरकने से बंद हो रही हैं, वहीं केदारनाथ मार्ग पर 5 दिन पहले गौरीकुंड में बड़ा हादसा हो चुका है। वहां पहाड़ी के मलबे की चपेट में आकर मन्दाकिनी नदी में बहे 18 लोगों को अब तक तलाशा नहीं जा सका है। पढ़ें, पुलिस ने कैसे बचायी 12 की जान
इधर, मंगलवार सुबह सोनप्रयाग के सोनप्रयाग में रामपुर क्षेत्र स्थित होटल केदार ढह गया। तीनमंजिला होटल का भवन काफी समय से जर्जर हो चुका था और हाल में बारिश के बाद भूस्खलन की जद में था। होटल के बिल्कुल बगल में पहाड़ी से भूस्खलन के चलते बोल्डर गिर रहे थे। इसे देखते हुये पुलिस ने पहले ही इस भवन को खाली करवा लिया था।
भवन के धीरे-धीरे झुकने की जानकारी पर पुलिस ने भवन के आसपास आवाजाही भी रोकी हुयी थी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे भवन की निचली मंजिल के पिलर टूटने लगे। इसके बाद पूरा तीनमंजिला भवन भरभराकर ढह गया। पुलिस के पहले ही एहतियाती कदम उठा लेने से कोई हताहत नहीं हुआ। देखें वीडियो
गौरीकुंड में अभियान जारी: केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में अब भी तलाशी अभियान जारी है। पुलिस, sdrf, ndrf, ddrf के जवान मन्दाकिनी नदी में लगातार डटे हुये हैं, लेकिन लापता लोगों का पता नहीं चल सका है। ड्रोन के अलावा पुलिस अब श्वान दल की भी मदद ले रही है। पढ़ें, हल्द्वानी में बह गया युवक