Site icon Tag Newslist

Uttarakhand Weather: कोटद्वार के किशनपुरी में कार बही, चालक बचाया

Uttarakhand Weather: कोटद्वार में मंगलवार सुबह से जारी भारी बारिश के बाद एक बार फिर नदियां-गदेरे उफान पर हैं। वहीं, नगर की सभी सड़कें जलभराव के बाद नदियों में तब्दील नजर आ रही हैं। उधर, किशनपुरी में गदेरे में एक कार बह गयी।

कोटद्वार में 12-13 अगस्त को हुयी भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया था। देवी रोड पर पनियाली गदेरे का पानी पुल के ऊपर बहता हुआ कई दुकानों में भर गया था। वहीं, शहर को नदी पार से जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।

वहीं, पिछले सप्ताह बारिश के बाद उफनायी खोह नदी कई घरों को बहाकर ले गयी थी। जबकि, कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे तीन दिन बंद रहा था। भारी नुकसान के बाद सीएम धामी जायजा लेने पहुंचे थे।

अब तीन दिन तक सामान्य रहने के बाद सोमवार से फिर मौसम की मिजाज बदल गया। मंगलवार सुबह से ही कोटद्वार और आसपास भारी बारिश जारी है। इससे एक बार फिर खोह, सुखरौ, मालन नदियां और पनियाली, ग्वालगढ़, तेली स्रोत उफान पर आ गये हैं।

https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/VID-20230822-WA0001.mp4

सुबह करीब नौ बजे भाबर के किशनपुरी में तेली स्रोत का जलस्तर बहुत अधिक बढ़ गया। इस दौरान एक कार चालक ने अपनी कार रपटे में उतार दी, लेकिन पानी के तेज बहाव में वह फंस गया। इस दौरान लोगों ने किसी तरह उसे कार से निकालकर बचा लिया, लेकिन कार स्रोत में बह गयी।

https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/InShot_20230822_095129515.mp4

उधर, शहरभर में सड़कों पर एक से दो फीट पानी बहता रहा। देवी रोड-पदमपुर-घराट रोड पर दोपहिया वाहन चालकों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ीं। मानपुर में आँचल डेयरी से देवी मंदिर रोड पर तो पानी नदी की तरह बहता रहा।

नदियों के किनारे बसी बस्तियों-कॉलोनियों में भी जलभराव की सूचनाएं हैं। सनेह, लालपानी, कुंभीचौड़, रतनपुर, कौड़िया, बालासौड़ आदि क्षेत्रों में पहले से मौसम की मार झेल रहे लोग एक बार फिर दहशत में हैं।

Exit mobile version