Uttarakhand Weather: हल्द्वानी में मंगलवार तड़के शेर नाले में बह गये युवक का शव बरामद कर लिया गया है। युवक टाटा मैजिक चलाता था। मंगलवार सुबह नाला पर करने की कोशिश में वह बह गया था। नाले में फंसे मैजिक में छूट गये मोबाइल को लाने की कोशिश में यह हादसा हुआ।

हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक बह गया था। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि त्रिलोक सिंह निवासी त्रिलोकपुर दानी टाटा मैजिक चलाते थे। मंगलवार को वह मदनपुर निवासी दिनेश जोशी के साथ सितारगंज से हल्द्वानी जा रहे थे। पढ़ें, सुबह की खबर

रास्ते में शेर नाला पर पहुंचते ही मैजिक का पहिया गड्ढे में फंस गया। उस वक्त नाले में पानी कम था। इस पर त्रिलोक और विनोद पैदल ही नाला पार कर निकल गये। लेकिन नाला पार करते ही त्रिलोक को ध्यान आया कि उनका मोबाइल फोन मैजिक में ही रह गया। उस वक्त तक भी पानी कम होने के कारण त्रिलोक मोबाइल फोन लाने के लिये वापस मैजिक तक जाने लगे। पढ़ें, रुद्रप्रयाग में बह गयी सड़क

वह नाले में कुछ दूर पहुंचे ही थे कि अचानक नाले का पानी बढ़ गया। इससे पहले कि त्रिलोक पलटकर विनोद तक पहुंच पाते, वह पानी के तेज बहाव में बह निकले। चोरगलिया पुलिस ने sdrf और स्थानीय लोगों की मदद से दोपहर बाद त्रिलोक का शव रैखाल खत्ता के पास बरामद किया। https://tagnewslist.com/uttrakhand-weather-a-man-drowned-in-sher-nala-haldwani/

गौला का जलस्तर बढ़ा: पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार जारी बारिश के बाद गौला नदी का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुये नैनीताल पुलिस लोगों से गौला और अन्य बरसाती नदियों में न जाने की सलाह दे रही है। नदियों के किनारे बसे लोगों को भी एहतियात बरतने को कहा गया है। पढ़ें, रुद्रप्रयाग में ढह गया होटल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *