Voting Percentage: लोकसभा चुनाव 2024 के लिये, पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो गया है। पांचवें चरण में आठ राज्यों की 49 सीटों के लिये कुल 57.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह चौथे चरण के मतदान प्रतिशत से दस प्रतिशत कम रहा है। पश्चिम बंगाल, एक बार फिर मतदान प्रतिशत के मामले में सबसे आगे रहा।
सोमवार को आठ राज्यों की 49 सीटों के लिये मतदान हुआ। रात आठ बजे तक अपडेट, चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल मतदान प्रतिशत 57.62 प्रतिशत रहा। पांचवें चरण के लिये कुल आठ करोड़ 95 लाख मतदाता पंजीकृत थे। इनमें से पांच करोड़ 15 लाख छह लाख 99 हजार मतदाताओं ने ही, घरों से मतदान केंद्रों तक पहुंचकर अपना नया सांसद चुनने के लिये, मताधिकार का प्रयोग किया।
The Uri Vibes!!
Cheerful atmosphere as a large number of voters line up to cast their votes in Uri. #YouAreTheOne #ChunavKaParv #DeshKaGarv #LokSabhaElections2024 #Phase5 #GeneralElections2024 pic.twitter.com/nGFPCg91Eg
— Election Commission of India (@ECISVEEP) May 20, 2024
चुनाव आयोग की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 73.06 प्रतिशत दर्ज किया गया। सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में हुआ है। वहां महज 49.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिहार में मतदान प्रतिशत 52.96 प्रतिशत रहा।
जम्मू-कश्मीर में 55.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, झारखंड में मतदान का प्रतिशत 63.06 प्रतिशत रहा। लद्दाख में 67.15 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। ओडिशा में 61.10 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश में 57.79 प्रतिशत वोटिंग हुयी है।
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी सीट पर सर्वाधिक मतदान
पांचवें चरण के मतदान में, उत्तर प्रदेश की 14 संसदीय सीटों के लिये वोटिंग हुयी। इनमें बाराबंकी में सर्वाधिक मतदान दर्ज किया गया। यहां मतदान प्रतिशत 66.89 प्रतिशत रहा। सबसे कम मतदान गोंडा में 51.45 प्रतिशत रहा।
Joyous celebration of #ChunavKaParv!
Proud voters in #Ladakh showcasing their inked fingers after casting their votes. #YouAreTheOne#ChunavKaParv #DeshKaGarv #LokSabhaElections2024 #Phase5 #GeneralElections2024 pic.twitter.com/tqnVLcdiK7
— Election Commission of India (@ECISVEEP) May 20, 2024
बांदा में मतदान प्रतिशत 59.49, फैजाबाद में 58.96 प्रतिशत, फतेहपुर में 56.90 प्रतिशत, हमीरपुर में 60.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जालौन संसदीय सीट पर मतदान प्रतिशत 55.99 प्रतिशत रहा। कैसरगंज में 55.47 प्रतिशत रहा। कौशांबी में 52.60 प्रतिशत मतदान हुआ।
रायबरेली में 57, अमेठी में 54 और लखनऊ में 52 प्रतिशत वोटिंग
उत्तर प्रदेश की तीन वीआईपी सीटों पर मतदान प्रतिशत 55 प्रतिशत के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। लखनऊ संसदीय सीट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। यहां मतदान प्रतिशत 52.03 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
अमेठी में स्मृति ईरानी भाजपा की प्रत्याशी हैं, उनका मुकाबला कांग्रेस के किशोरीलाल शर्मा से है। यहां मतदान प्रतिशत 54.17 प्रतिशत रहा। वहीं, रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। रायबरेली सीट पर मतदान प्रतिशत 57.85 फीसदी दर्ज किया गया।
Baramulla records its highest voter turnout in the last 35 years even as peaceful polling takes place across 49 PCs in 8 States/UTs in Phase-V of General Elections 2024
Details : https://t.co/k1mCGZOXnV pic.twitter.com/jnma66ix2b— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) May 20, 2024
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में 35 साल का रिकॉर्ड टूटा
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सोमवार को मतदान का 35 साल का रिकॉर्ड टूट गया। चुनाव आयोग ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को एक ही सीट पर मतदान था। देर शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बारामुला संसदीय सीट पर 55.49 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बिहार में मुजफ्फरपुर रहा मतदान प्रतिशत में अव्वल
बिहार में सोमवार को पांच संसदीय सीटों के लिये मतदान हुआ। यहां मुजफ्फरपुर सीट पर सर्वाधिक 55.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हाजीपुर में 54.31 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 53.67 प्रतिशत, मधुबनी में 51.45 प्रतिशत और सारन में 50.47 प्रतिशत मतदान हुआ।
झारखंड में तीन सीटों पर हुआ मतदान
झारखंड की तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिये मतदान हुआ। यहां सर्वाधिक 64.85 प्रतिशत मतदान हजारीबाग संसदीय सीट पर दर्ज किया गया। चतरा में 62.96 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं कोडरमा संसदीय सीट के लिये 51.86 फीसदी वोटिंग हुयी।
मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में 107 वर्षीय मतदाता ने बूथ संख्या 180 पर वोट डाला। वरिष्ठ मतदाताओं ने घर से बाहर निकलकर वोट डालने का फैसला किया। आप किस का इंतजार कर रहे हैं? चलो हम सब मिलकर वोट करने चलते हैं।#GeneralElection2024#ChunavKaParv#DeshKaGarv#ECI#goouttovote pic.twitter.com/IKYXEkl4WM
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) May 20, 2024
पश्चिम बंगाल में आरामबाग में सर्वाधिक मतदान
पश्चिम बंगाल में सोमवार को, लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में, सात संसदीय सीटों के लिये मतदान हुआ। आरामबाग में सर्वाधिक मतदान दर्ज किया गया। यहां 76.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। बनगांव में 75.78 प्रतिशत वोटिंग हुयी है।
बैरकपुर में 68.84 प्रतिशत मतदाता, अपना सांसद चुनने के लिये घरों से निकले। हुगली में 74.17 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। हावड़ा में मतदान प्रतिशत 69.24 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं, श्रीरामपुर में मतदान प्रतिशत 71.18 प्रतिशत रहा। उलुबेरिया में मतदान प्रतिशत 74.50 प्रतिशत रहा।
हीट वेव का अलर्ट, पांच दिन दोपहर में घरों से नहीं निकलने की हिदायत
चारधाम यात्रा पर दस दिन में पहुंचे सात लाख से अधिक श्रद्धालु