Uttarakhand Disaster: चमोली जिले में थराली ब्लॉक की सोर घाटी पिछले 15 दिन से देश-दुनिया से कटी हुयी थी। यहां प्राणमति नदी के उफान में दो पुल बह गये थे। ग्रामीणों ने अस्थाई पुलिया बनायी, वो भी बह गयी। अब SDRF ने यहां लकड़ी की पुलिया बनायी है, जिससे ग्रामीण पैदल ब्लॉक मुख्यालय तक आ-जा सकेंगे।

चमोली जिले के थराली ब्लॉक की सोर घाटी में 13 अगस्त को बादल फट गया था। इससे पिंडर की सहायक नदी उफान पर आ गयी थी। नदी के बहाव से क्षेत्र के सम्पर्क मार्ग टूट गये, जबकि दो पुल बह गये थे।

क्षेत्र इस आपदा से उबर भी नहीं सका था कि 18 अगस्त को एक बार फिर बादल फटने से मुश्किलें और बढ़ गयीं। ढाडर बगड़, रतगांव में भारी तबाही मची थी। 13 अगस्त की आपदा के बाद ग्रामीणों ने प्राणमति पर लकड़ी का अस्थाई पुल बनाया था, वह भी बह गया।

इसके चलते क्षेत्र में आवाजाही पूरी तरह बंद थी। यहां तक कि प्रभावित ग्रामीणों तक मदद पहुंचना भी मुश्किल बना हुआ था। अब 15 दिन बाद SDRF ने सोमवार को रतगांव के पास प्राणमति नदी पर लकड़ी का पुल बना दिया है। इसके बाद ग्रामीण नदी को पार कर आ-जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *