Dangerous Selfie: केदारनाथ धाम यात्रा के लिये पहुंचे एक यात्री को सेल्फी लेना जान खतरे में डालने की वजह बन गया। पैदल मार्ग पर बने पुल से सेल्फी के चक्कर में युवक नदी में जा गिरा। गनीमत रही कि उसे कुछ देर में ही निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम दर्शन के लिये कुछ यात्रियों का दल जा रहा था। ये लोग पैदल मार्ग पर रामबाड़ा के पास पहुंचे। यहां मन्दाकिनी नदी पर बने पुल पर चढ़ते ही यात्री तस्वीरें खींचने लगे।

इसी बीच एक युवक सेल्फी लेने के चक्कर में पुल पर बिल्कुल किनारे चला गया। फोटो खींचने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पुल से नदी में जा गिरा। युवक नदी में कुछ मीटर बहने के बाद पत्थरों के बीच अटक गया।

नदी का बहाव काफी तेज होने से वह काफी देर तक वहीं फंसा रह गया। गनीमत रही कि वह बहा नहीं। उसके साथियों और पुल से गुजर रहे यात्रियों का शोर सुन नजदीक ही तैनात स्थानीय लोग नदी में पहुंच गये।

तेज बहाव में कड़ी मशक्कत के बाद युवक को रस्सी की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया। उसे हल्की चोटें आयी हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पैदल मार्ग पर चलने के दौरान सुरक्षित रहने की हिदायत दी गयी।

सेल्फी लें, लेकिन सुरक्षित रहें: पुलिस और एसडीआरएफ ने केदारनाथ यात्रा पर आये लोगों से अपील की है कि वे सेल्फी के चक्कर में सुरक्षा से खिलवाड़ न करें। फोटो खींचने के लिये पहाड़ी, नदी के किनारों पर नहीं जायें।

बीमार यात्रियों का रेस्क्यू: पश्चिम बंगाल से केदारनाथ यात्रा पर आयी एक महिला यात्री का स्वास्थ्य मंगलवार देर रात बिगड़ गया। जानकारी पर SDRF टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहीं, एक दिन पहले एक यात्री को विवेकानंद अस्पताल से हायर सेंटर भेजा गया। sdrf ने यात्री का हेली रेस्क्यू करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *