Loksabha Election Fifth Phase: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान आठ राज्यों में जारी है। 49 संसदीय सीटों के लिये, 695 उम्मीदवारों की किस्मत, आज मतदाता, ईवीएम में बंद करने वाले हैं। सुबह नौ बजे तक कुल 10.28 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पश्चिम बंगाल, पांचवें चरण में भी अब तक सबसे आगे नजर आ रहा है, वहीं ओडिशा में सबसे कम मतदान अब तक हुआ है।
देश की 18वीं लोकसभा के लिये, सात चरणों में से, पांचवें चरण का मतदान, सोमवार सुबह सात बजे से आरंभ हो गया। इस चरण में बिहार की पांच, जम्मू-कश्मीर की एक, झारखंड की तीन, लद्दाख की एक, महाराष्ट्र की 13 संसदीय सीटें शामिल हैं। इनके अलावा ओडिशा की पांच, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की सात सीटों पर मतदान हो रहा है।
लोकतंत्र का पर्व, राष्ट्र का गर्व…
लोकसभा चुनाव को लेकर आज पांचवे चरण की वोटिंग का दिन है। सभी सम्मानित मतदाताओं से आग्रह है कि मतदान ज़रूर करें।
आपका एक-एक वोट ‘विकसित भारत’ का आधार बनेगा और भारत को वैश्विक पटल पर अग्रणी एवं आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में अमूल्य सिद्ध होगा।
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) May 20, 2024
इस चुनाव में सबसे ज्यादा 264 उम्मीदवार, महाराष्ट्र की 13 संसदीय सीटों पर चुनाव मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश में 144 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार में 80, जम्मू-कश्मीर में 22, झारखंड में 54, लद्दाख में तीन, ओडिशा में 40 और पश्चिम बंगाल में 88 उम्मीदवार संसदीय सीट के लिये मुकाबला कर रहे हैं।
चुनाव आयोग की ओर से सुबह नौ बजे तक जारी, आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल सबसे आगे बना हुआ है। यहां नौ बजे तक 15.35 प्रतिशत मतदान हो चुका है। दूसरे स्थान पर 12.89 प्रतिशत के साथ, उत्तर प्रदेश है। झारखंड में नौ बजे तक 11.68 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
बिहार में 8.86, जम्मू-कश्मीर में 7.63, लद्दाख में 10.51 प्रतिशत मतदान सुबह नौ बजे तक दर्ज कर लिया गया था। महाराष्ट्र और ओडिशा में मतदाता उदासीन नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र में नौ बजे तक महज 6.33 प्रतिशत, जबकि ओडिशा में 6.87 प्रतिशत मतदान हुआ है।
आज पांचवें चरण का मतदान है!
पहले चार चरणों में ही यह साफ हो गया है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है और भाजपा को हरा रही है।
नफ़रत की राजनीति से ऊब चुका यह देश अब अपने मुद्दों पर वोट कर रहा है।
युवा नौकरी के लिए, किसान MSP और कर्ज़ से मुक्ति के लिए,…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 20, 2024
आठ करोड़ मतदाता चुनने निकलेंगे अपने सांसद
पांचवें चरण के चुनाव में, आठ करोड़ 95 लाख मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या चार करोड़ 69 लाख, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या चार करोड़ 26 लाख है। मतदान के लिये, आठों राज्यों में कुल 94 हजार 732 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें नौ लाख 47 हजार से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गयी है।
देश की नजरें अमेठी-रायबरेली संसदीय सीटों पर
पांचवें चरण में देश की सबसे हॉट सीटें, उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली बनी हुयी हैं। अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के सामने, कांग्रेस ने किशोरीलाल शर्मा को मैदान में उतारा है। राहुल गांधी, खुद अमेठी छोड़कर, रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। वहां उनका मुकाबला, भाजपा के दिनेशप्रताप सिंह से है।
लोकसभा चुनाव में आज लखनऊ समेत पाँचवें चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। आप लोग जितना अधिक मतदान करेंगे, उतना ही विकसित भारत का संकल्प मज़बूत होगा।
फर्स्ट टाइम वोटर्स और युवाओं के साथ-साथ महिलाओं से मेरा यह विशेष आग्रह है…
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) May 20, 2024
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सीट पर भी मतदान जारी
रक्षामंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह, की संसदीय सीट लखनऊ में भी, सोमवार को मतदान हो रहा है। सुबह नौ बजे तक, लखनऊ में 10.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है। राजनाथ सिंह, लखनऊ से लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला, समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा से है।
यूपी में किस सीट पर कितना मतदान
उत्तर प्रदेश की 14 सीटों में, सुबह नौ बजे तक के मतदान प्रतिशत के हिसाब से, बांदा सबसे आगे नजर आ रहा है। यहां 14.57 प्रतिशत मतदान हो चुका है। फतेहपुर में 14.28 प्रतिशत, जबकि झांसी में 14.26 प्रतिशत मतदान हुआ है।
हॉट सीट अमेठी में 13.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है। वहीं, रायबरेली में 13.60 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। बाराबंकी में 12.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। फैजाबाद में 14, गोंडा में 9.55, हमीरपुर में 13.61, जालौन में 12.8, कैसरगंज में 13.04, मोहनलालगंज में 13.86 और कौशांबी में 10.49 प्रतिशत मतदान हुआ है।
#WATCH | Uttar Pradesh: After casting his vote, BJP's Raebareli candidate, Dinesh Pratap Singh says "There is no confusion that Lotus is blooming in Amethi and Raebareli…Rahul Gandhi is taking the name of his grandmother, father but he is not talking about his grandfather…"… pic.twitter.com/hdztda4hIc
— ANI (@ANI) May 20, 2024
ओडिशा में 35 विधानसभा सीटों के लिये भी मतदान
ओडिशा में विधानसभा की 35 सीटों के लिये भी सोमवार को मतदान हो रहा है। इनमें 21 सीटें सामान्य हैं, जबकि आठ अनुसूचित जाति और छह अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिये आरक्षित हैं।
सात लाख से अधिक मतदाताओं ने दिया ‘वोट फ्रॉम होम’
चुनाव आयोग ने, इस बार बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा दी है। पांचवें चरण के मतदान के लिये, सौ वर्ष से अधिक आयु के 24 हजार 792 एवं सात लाख तीन हजार दिव्यांग मतदाताओं ने वोट फ्रॉम होम के जरिये वोट दिया है।