Pakistan: बीते कुछ दिनों से चल रहे संवैधानिक संकट से फिलहाल पाकिस्तान को निजात मिल गयी है। पाक में अगले आम चुनाव तक सांसद अनवर उल हल काकर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है। निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेता विपक्ष राजा रियाज की सहमति के बाद अनवर को कमान सौंपी गयी है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 09 अगस्त 2023 को असेम्बली भंग करने की सिफारिश कर दी थी। पाकिस्तान के संविधान के अनुसार इसके बाद 90 दिन के भीतर नया चुनाव करवाना अनिवार्य है, लेकिन निवर्तमान सरकार पहले ही नयी जनगणना के परिणामों को मंजूर कर चुकी थी।
जनगणना के नये आंकड़ों को मंजूरी देने के बाद यह संवैधानिक अनिवार्यता थी कि सरकार संसदीय क्षेत्रों का परिसीमन करवाये। अब इस काम के चलते चुनाव में देरी होना तय है। ऐसे में अगला चुनाव होने तक अंतरिम सरकार बनाने का निर्णय लिया गया।
पाकिस्तानी राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने इसे लेकर शहबाज शरीफ और नेता विपक्ष राजा रियाज को पत्र भेजे थे। उन्हें 12 अगस्त तक प्रधानमंत्री पद के लिये उपयुक्त नाम सुझाने के लिए कहा गया था। इस मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच दो दौर की बातचीत हुयी।
शनिवार को दोनों ने बलोचिस्तान अवामी पार्टी के नेता अनवर उल हक काकर के नाम पर सहमति जताते हुये राष्ट्रपति से उन्हें अंतरिम प्रधानमंत्री बनने की सिफारिश कर दी। इसके साथ ही अनवर पाक के नये प्रधानमंत्री (कार्यवाहक) चुन लिये गये हैं। अनवर इस वर्ष होने वाले आम चुनाव तक देश की बागडोर सम्भालेंगे।