Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में रविवार रात से हुयी बारिश खासा कहर बरपा चुकी है। राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में भूस्खलन, बादल फटने, अतिवृष्टि की घटनाएं हुयी हैं। वहीं मैदानी क्षेत्र जलभराव और बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने फिर अगले 24 घन्टे का रेड वार्निंग जारी की है।
मौसम विभाग ने रविवार को उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। 13 और 14 अगस्त 2023 को भारी बारिश, भूस्खलन की आशंका के साथ छह जिलों के लिये रेड अलर्ट घोषित किया गया था।
रविवार रात से हुयी भारी बारिश ने पौड़ी के कोटद्वार, चमोली के थराली और मायापुर, रुद्रप्रयाग में केदारनाथ के लिनचोली में तबाही मचा दी है। इनके अलावा शिवपुरी और अन्य क्षेत्रों में भी आपदा का असर रहा। नदियों में उफान के चलते रुद्रप्रयाग से हरिद्वार तक अलर्ट रहा।
अब मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टे के लिये भारी से भारी बारिश के आसार जताये हैं। मौसम विभाग ने पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल और देहरादून जिलों के लिये रेड वार्निंग जारी की है। देखें मौसम विभाग का संदेश:
(Red warning: 14.08.2023/14:30 IST) Heavy to extremely heavy rain / Thunderstorm accompanied with lightning and intense / very intense spell is very likely to occur at isolated places in Dehradun, Pauri and Tehri districts in next 24 hours.
कोटद्वार-लैंसडौन मार्ग बंद: बारिश के बाद जगह-जगह भूस्खलन और मलबा गिरने से कोटद्वार-लैंसडौन मार्ग बंद हो गया है। मौके पर पुलिसकर्मी तैनात हैं और जेसीबी की मदद से रास्ता खुलवाने के प्रयास जारी हैं।