Adi Kailash and Om Parwat Yatra 2024: उत्तराखंड में आदि कैलास-ओम पर्वत यात्रा 2024 आरंभ हो गयी है। यात्रा का पहला बैच रवाना हो गया है। इस बार पहली बार, चम्पावत के टनकपुर से भी आदि कैलास यात्रा के बैच रवाना किये जायेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहल पर, टनकपुर को इस यात्रा पैकेज में शामिल किया गया है।
13 मई को नैनीताल जिले के काठगोदाम स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के यात्री विश्राम गृह से आदि कैलास यात्रा का पहला बैच निकलेगा।
पहले बैच के 49 यात्रियों में उत्तर प्रदेश के 13, दिल्ली के 11, बंगाल के छह, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के दो-दो और ओडिसा के पांच यात्री शामिल हैं।
यात्रा पैकेज में, यात्रियों को आदि कैलास और ओम पर्वत के अलावा, कैंची धाम, जागेश्वर, पाताल भुवनेश्वर, गुंजी, गणेश पर्वत, नाग पर्वत, व्यास गुफा, काली मंदिर, कालापानी, नाभि पर्वत, कुटी गांव, पार्वती सरोवर, पांडव पर्वत, गौरीकुंड क भी दर्शन का अवसर मिलेगा।
तीन स्थानों से आयोजित करायी जा रही है यात्रा
कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से आदि कैलास और ओम पर्वत की यात्रा कुमाऊं मंडल में तीन स्थानों से करायी जा रही है। इनमें नैनीताल का काठगोदाम, चम्पावत का टनकपुर और पिथौरागढ़ का धारचूला शामिल हैं। तीनों स्थानों से कुल चार यात्रा पैकेज तैयार किये गये हैं।
हर पैकेज में 15 बैच रवाना किये जायेंगे, जिसमें हर बैच में 15 यात्री रवाना किये जायेंगे। बैच की कीमत, 30 हजार रुपये से 40 हजार रुपये प्रति यात्री निर्धारित की गयी है। तीनों स्थानों से कब, कितने बैच जायेंगे, इसकी जानकारी आगे देखिये।
टनकपुर-काठगोदाम (Tanakpur to Kathgodam Adi Kailash and Om Parwat) का पहला बैच 15 मई को
टनकपुर-काठगोदाम पैकेज में 15 बैच जायेंगे। यात्रा टनकपुर से शुरू होकर काठगोदाम में संपन्न होगी। पहला बैच 15 मई को रवाना होना है, जबकि आखिरी बैच 26 जून 2024 को निकलेगा। आठ दिवसीय यात्रा के हर बैच में 35 यात्री शामिल होंगे। टनकपुर से काठगोदाम यात्रा के लिये, अभी सभी बैच खाली हैं। इस बैच में प्रति यात्री किराया 40 हजार है।
टनकपुर-टनकपुर एक्सप्रेस (Tanakpur to Tanakput Express Adi Kailash and Om Parwat) में 35 हजार किराया
टनकपुर-टनकपुर एक्सप्रेस छह दिन की यात्रा होगी, जो टनकपुर से शुरू होकर, यहीं संपन्न होगी। इस पैकेज में भी 15 मई से 26 जून के बीच 15 बैच रवाना किये जाने हैं। इस पैकेज की कीमत 35 हजार रुपये प्रति यात्री निर्धारित है। इस पैकेज में भी अभी, बुकिंग खुली हुयी है।
काठगोदाम से काठगोदाम (Kathgodam to Kathgodam Adi Kailash and Om Parwat) पैकेज का किराया 40 हजार
काठगोदाम से काठगोदाम पैकेज में 13 मई से 31 मई तक के सात बैच फुल हो चुके हैं। इस पैकेज में प्रति यात्री किराया 40 हजार निर्धारित किया गया है। आठ दिवसीय यात्रा पैकेज में 18 जून का बैच भी फुल हो चुका है।
06 जून, 12 जून, 15 जून के बैच में अभी सभी सीटें खाली हैं। वहीं, तीन जून के बैच में 12 सीटें बची हुयी हैं। नौ जून के बैच में 12 सीटें, और 21 जून के बैच में 21 सीटें खाली हैं।
अधिक जानकारी के लिये, यहां क्लिक करें
काठगोदाम (Kathgodam to Kathgodam Express Adi Kailash and Om Parwat) से 33 हजार में कर सकेंगे यात्रा
काठगोदाम से काठगोदाम एक्सप्रेस पैकेज का किराया, प्रति यात्री 33 हजार रुपये है। पांच दिवसीय इस पैकेज में यात्रा काठगोदाम से शुरू होकर, यहीं संपन्न होगी। पहला बैच रविवार को रवाना हुआ है। इसके बाद, 15 मई से 26 जून तक, यहां से भी कुल 15 बैच रवाना किये जायेंगे। अभी सभी बैच के लिये बुकिंग खुली है।
धारचूला से धारचूला (Dharchula to Dharchula Adi Kailash and Om Parwat) पैकेज की सबसे ज्यादा मांग
धारचूला से धारचूला पांच दिवसीय यात्रा पैकज है। धारचूला से शुरू होकर, धारचूला में ही संपन्न होने वाली इस यात्रा में प्रति यात्री किराया 30 हजार रुपये है। 14 मई को इस पैकेज का पहला बैच रवाना होगा, अंतिम बैच 25 जून को जायेगा
धारचूला से धारचूला पैकेज, आदि कैलास जाने वाले यात्रियों की पहली पसंद बना हुआ है। इस पैकेज के आठ बैच फुल हो चुके हैं। इनमें 14 मई से एक जून तक हर तीसरे दिन 14 मई, 17 मई, 20 मई, 23 मई, 26 मई, 29 मई और एक जून रवाना होने वाले सात बैच फुल हैं, वहीं 19 जून का बैच भी फुल हो चुका है। यानी, इनमें कोई सीट बाकी नहीं है।
धारचूला से इन पैकेज में अभी बची हैं सीटें
धारचूला से धारचूला पैकेज में चार जून के बैच में 11 सीटें खाली हैं, 07 जून के बैच में अभी सभी 35 सीट खाली हैं। 10 जून के बैच में 18 सीटें बची हैं। 22 जून के बैच में 28 सीटें बची हैं। 13 जून, 16 जून और 25 जून के बैच में सभी 35 सीट अभी खाली हैं।
बुकिंग के लिये वेबसाइट पर जायें, या कॉल करें
अगर आप भी आदि कैलास ओम पर्वत यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो बुकिंग के लिये कुमाऊं मंडल विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये 8650002520, 9520864206, 9520864207, 9520864208 पर कॉल कर सकते हैं। या crckmvn@gmail.com, kmvn@yahoo.com पर मेल करें।