Bageshwar By Election: बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगातार पांचवीं बार जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है। भाजपा प्रत्याशी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार से 2259 मतों से आगे हैं। हालांकि, अभी कुछ राउंड की मतगणना बाकी है।

बागेश्वर में पूर्व मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद पांच सितंबर को मतदान हुआ था। भाजपा-कांग्रेस समेत कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे। शुक्रवार सुबह मतगणना आरम्भ हुयी। शुरुआत के राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी बसन्त कुमार मामूली अंतर से आगे चल रहे थे।

लेकिन, इसके बाद भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास ने बढ़त बना ली। दोपहर 12:30 बजे तक 12 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी बसन्त कुमार से 2350 वोटों से आगे चल रही थीं। पार्वती को अब तक 29101 वोट मिल चुके हैं।

निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसन्त कुमार 12 राउंड के बाद 26751 मत प्राप्त कर चुके हैं। वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के अर्जुन कुमार देव को 716, समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद को 580 और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली को 248 वोट मिले थे। 1125 मतदाताओं ने नोटा दबाया है।

हालांकि, अब भी दो राउंड की मतगणना बाकी है। कुल 14 राउंड में मतगणना पूरी होगी। लेकिन माना जा रहा है कि 12 राउंड में मिली यह बढ़त जीत का अंतर लगभग तय कर चुकी है। इसके साथ ही पार्वती दास लगातार पांचवीं बार बागेश्वर में भाजपा को जीत दिलाने की ओर बढ़ रही हैं।

बता दें कि वर्ष 2007 से 2022 तक भाजपा बागेश्वर में लगातार जीत दर्ज करती रही है। चंदन राम दास ही हर बार यहां से चुने जाते रहे। उनके निधन के बाद उपचुनाव में भाजपा ने उनकी पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि, उपचुनाव के अंतिम परिणाम आने में अभी कुछ वक्त बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *