Uttarakhand Landslide: लक्ष्मणझूला नीलकंठ मार्ग खोल दिया गया है। इसके बाद यहां वाहनों का आवागमन सुचारु हो गया है। एहतियातन मौके पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

यमकेश्वर क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मार्ग पर खेरखाल में बीते कुछ दिनों से लगातार भूस्खलन जारी है। सोमवार सुबह भी यहां पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरने से सड़क बंद हो गयी थी

जानकारी पर पुलिस टीम और सम्बन्धित विभागों के कर्मी पहुंच गये थे। जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर सड़क पर यातायात सुचारु करवा दिया गया है। हालांकि, यहां पहाड़ी संवेदनशील बनी हुयी है।

तीन दिन से यहां बार-बार भूस्खलन को देखते हुये मौके पर पुलिसकर्मी तैनात हैं, ताकि किसी आपात स्थिति में तत्काल मदद की जा सके। फिलहाल वाहनों को पुलिस नियंत्रित तरीके से यहां से निकाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *