Voter Turnout 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के पहले रुझान सामने आ गये हैं। 13 राज्यों में आरंभिक दो घंटे में हुये मतदान में त्रिपुरा सबसे आगे नजर आ रहा है। यहां अब तक 16.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है। दूसरी ओर, 7.45 प्रतिशत मतदान के साथ महाराष्ट्र अभी सबसे पीछे बना हुआ है।
13 राज्यों की 88 सीटों के लिये शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो चुका है। चुनाव आयोग की ओर से सुबह नौ बजे तक के मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी कर दिये गये हैं। सात से नौ बजे तक, यानी दो घंटे में असम में 9.71 प्रतिशत, बिहार में 9.84 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 15.42 प्रतिशत और जम्मू-कश्मीर में 10.39 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
प्रसन्न हैं हमारे मतदाता।
बूथ पर मिली बैठने की भी पूरी व्यवस्था।
Happy Hours Voting going on!जिला-जोधपुर, AC-जोधपुर, PS-98
लोकसभा चुनाव-2024
द्वितीय चरण (26 अप्रैल)
समय:- प्रातः 7.00 से सांय 6.00 बजे तक।#ECI #DeshKaGarv #ChunavKaParv #IVote4Sure@DIPRRajasthan pic.twitter.com/Lvx1gzI26F— CEO RAJASTHAN (@CeoRajasthan) April 26, 2024
कर्नाटक में अब तक 9.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। केरल में 11.98 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 13.82 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 7.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सुबह नौ बजे तक मणिपुर में 15.49 प्रतिशत, राजस्थान में 11.77 प्रतिशत, त्रिपुरा में 16.65, पश्चिम बंगाल में 15.68 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 11.67 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी
उत्तर प्रदेश में अमरोहा के मतदाता सबसे आगे
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह सात से नौ बजे तक के मतदान प्रतिशत के लिहाज से अमरोहा सबसे आगे बना हुआ है। यहां 14.32 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अलीगढ़ में 12.20 प्रतिशत, बागपत में 11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
बुलंदशहर में 11.99 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 11.57 प्रतिशत और गाजियाबाद में 10.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। मेरठ सीट, जहां से भाजपा ने टीवी के श्रीराम यानी अरुण गोविल को उतारा है, वहां नौ बजे तक 12.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। दूसरी ओर, हेमा मालिनी के मथुरा संसदीय क्षेत्र में अब तक 10.09 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
राहुल की सीट पर 12.86 प्रतिशत मतदान हुआ
केरल की 20 संसदीय सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। इनमें राहुल गांधी की वायनाड सीट भी शामिल है। यहां सुबह नौ बजे तक 12.86 प्रतिशत मतदान हो चुका है। केरल की 20 सीटों में से नौ बजे तक सर्वाधिक मतदान अलप्पुजा सीट पर हुआ है। यहां 13.63 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।
केरल में अब तक सबसे कम मतदान प्रतिशत वाली संसदीय सीट वडकरा नजर आ रही है। यहां सुबह सात से नौ बजे तक 10.14 प्रतिशत ही मतदान दर्ज किया गया है। केरल की हाईप्रोफाइल तिरूवनंतपुरम सीट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और कांग्रेस के शशि थरूर के बीच मुकाबला है। यहां अब तक 10.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदान करने जायेंगे, देश के लिए 🇮🇳✨#YouAreTheOne
उत्तर प्रदेश में उत्सव जैसा माहौल । मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर वोट डाल रहे हैं। #Ghaziabad#Meerut
📷@ceoup#ChunavKaParv #DeshKaGarv #Elections2024 #LokSabhaElections2024#ECI pic.twitter.com/z3IRmcxfbr
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 26, 2024
असम के सिलचर में सिर्फ पांच फीसदी मतदान
असम में पांच संसदीय सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। यहां सुबह नौ बजे तक सबसे कम मतदान सिलचर सीट पर हुआ है। यहां अब तक महज 5.49 प्रतिशत मतदाता ही घरों से निकले हैं। दर्रांग उदलगुड़ी में 11.12, दिफू में 14.13, करीमगंज में 9.61, नगांव में 9.07 प्रतिशत मतदान नौ बजे तक दर्ज किया गया है।
मध्य प्रदेश में होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र सबसे आगे
मध्य प्रदेश में छह संसदीय सीटों के लिये दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। यहां सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत के मामले में होशंगाबाद सबसे आगे बना हुआ है। यहां 15.95 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सबसे कम 13.27 प्रतिशत मतदान रेवा में हुआ है। दमोह में 13.34, खजुराहो में 13.44, सतना में 13.59 और टीकमगढ़ में 13.36 प्रतिशत मतदान हुआ है।
महाराष्ट्र में घरों से नहीं निकल रहे मतदाता!
दूसरे चरण के चुनाव में महाराष्ट्र की आठ संसदीय सीटों के लिये मतदान हो रहा है। राज्य में मतदान प्रतिशत की चाल बेहद सुस्त बनी हुयी है। सुबह नौ बजे तक आठों में से एक भी संसदीय सीट ऐसी नहीं रही, जहां मतदान प्रतिशत दस प्रतिशत तक पहुंच सका हो। सबसे अधिक 9.72 प्रतिशत मतदान परभणी लोकसभा सीट पर हुआ है।
अमरावती में 6.34 प्रतिशत, बुलढाणा में 6.61 प्रतिशत, हिंगोली में 7.23 प्रतिशत, नांदेड़ में 7.73 प्रतिशत, यवतमाल वाशिम में 7.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। वर्धा में सुबह नौ बजे तक 7.18 प्रतिशत ही मतदाता घरों से निकले हैं, जबकि अकोला संसदीय सीट पर अब तक 7.17 प्रतिशत ही मतदान हुआ है।