Voting Day: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिये मतदान शुरू हो गया है। 13 राज्यों की 88 सीटों के लिये हो रहे इस चुनाव में 1202 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे चरण में संबंधित राज्यों के 15 करोड़ से अधिक मतदाता अपने नये सांसद चुनने वाले हैं, जिनमें 34 लाख से अधिक मतदाता पहली बार मतदान करने वाले हैं।

Loksabha Election 2024 का दूसरा चरण शुक्रवार सुबह सात बजे से आरंभ हो गया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी की गयी जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण के चुनाव में 15.88 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 8.08 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं। 03 करोड़ 28 लाख मतदाता 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के हैं, जबकि 34 लाख 80 हजार मतदाता इस चुनाव में पहली बार मदान करेंगे।

14 लाख 78 हजार मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जबकि 42 हजार 226 मतदाता सौ वर्ष से अधिक आयु के हैं। 14 लाख 70 हजार दिव्यांग मतदाताओं के अलावा 5929 थर्ड जेंडर मतदाता भी लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दूसरे चरण के चुनाव में आयोग ने 16 लाख पोलिंग कार्मिकों की तैनाती की है।

बाजपुर में रिश्वत लेते पकड़ा गया विपणन अधिकारी

इस चुनाव में मतदाता 1202 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे, जिनमें 1098 पुरुष, 102 महिला प्रत्याशी और दो अन्य हैं। इस चुनाव में मतदाता 1202 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे, जिनमें 1098 पुरुष, 102 महिला प्रत्याशी और दो अन्य हैं। मणिपुर आउटर सीट पर चार प्रत्याशी मैदान में हैं, जिन्हें जोड़ दें तो दूसरे चरण में प्रत्याशियों की कुल संख्या 1206 होती है।

मणिपुर आउटर सीट के 15 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान हो चुका है, 13 क्षेत्रों में दूसरे चरण का मतदान जारी है। चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिये चुनाव आयोग की ओर से 01 लाख 67 हजार पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। इनमें 4195 मॉडल पोलिंग स्टेशन हैं, जबकि 4100 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं, जहां सिर्फ महिला कार्मिकों की तैनाती की गयी है।

251 ऑब्जर्वर कर रहे चुनाव प्रक्रिया की निगरानी

चुनाव आयोग की ओर से दूसरे चरण के मतदान के लिये 251 ऑब्जर्वर तैनात किये गये हैं। इनमें 89 जनरल ऑब्जर्वर, 53 पुलिस ऑब्जर्वर और 109 अन्य ऑब्जर्वर निगरानी कर रहे हैं। 4553 फ्लाइंग स्क्वायड, 5731 स्टेटिक सर्विलांस टीमों के साथ 1462 वीडियो सर्विलांस टीमें और 844 वीडयो व्यू टीमें लगायी गयी हैं।

उत्तराखंड का ये निर्दलीय प्रत्याशी पुलिस से नाराज

88 में से 15 एससी-एसटी सीटें

दूसरे चरण के मतदान में कुल 88 सीटें शामिल हैं। इनमें से 73 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं। छह सीटें अनुसूचित जनजाति यानी एसटी आरक्षित हैं, जबकि नौ संसदीय सीटें अनुसूचित जाति यानी एससी आरक्षित हैं।

पहले चरण से ज्यादा मतदान प्रतिशत का लक्ष्य

लोकसभा चुनाव 2024 के लिये पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था। 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिये हुये मतदान का प्रतिशत 63.89 प्रतिशत रहा। हालांकि, यह प्रतिशत 2019 के मुकाबले कम रहा था। ऐसे में दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत को पिछले चुनाव के अलावा पहले चरण के मतदान प्रतिशत से भी आगे ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने की मतदाताओं से वोट देने के लिये निकलने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से दूसरे चरण के मतदान में बड़ी संख्या में निकलने की अपील की है। पीएम ने लिखा है- लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं।

राहुल गांधी ने भी की मतदान की अपील

दूसरे चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मैदान में हैं। केरल की वायनाड सीट के लिये शुक्रवार को मतदान हो रहा है। राहुल ने लिखा है- देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *