Uttrakhand weather: राज्यभर में जारी मानसूनी बारिश के साथ हादसे भी बढ़ रहे हैं। भूस्खलन की घटनाएं पर्वतीय क्षेत्रों में दर्ज की जा रही हैं। हालांकि कुछ हादसे मानवीय लापरवाही का भी नतीजा हैं। ऐसा ही एक मामला रामनगर में सामने आया है।

रामनगर क्षेत्र में कई बरसाती नाले-नदियां हैं जो बारिश होते ही उफान पर आ जाती हैं। एक दिन पहले ही धनगढ़ी नाले में अल्मोड़ा से यात्रियों को लेकर आ रही केएमओयू की एक बस पलट गयी थी। हालांकि वक्त रहते सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। कहाँ और क्यों क्रैश हुआ एम्स से उड़ा ड्रोन, पढ़ें

बरसाती नदियों में पानी आने के दौरान वाहन नहीं उतारने की अपील भी लगातार पुलिस-प्रशासन की ओर से की जा रही है। इसके बावजूद कई बार लोग लापरवाही बरतते हुये नदियों में उतरकर हादसों का शिकार हो जाते हैं।

सोमवार को रामनगर के ढेला में ऐसी ही घटना हुयी। यहां बरसाती नाले के उफान पर आने के बाद दोनों ओर वाहनों की कतार लगी थी। इसी बीच 4 युवक लोगों के मना करने के बावजूद बाइक को दूसरे किनारे पर ले जाने के लिये नदी में उतर गये। कहां नदी में फंसे 12 लोग, पढ़ें

चारों युवक बाइक को चारों ओर से पकड़कर चल रहे थे, लेकिन नदी के बीच में पहुंचते ही बहाव तेज हो गया। इससे चारों का संतुलन बिगड़ने लगा। कुछ ही देर में चारों बाइक समेत बहने लगे।

इस दौरान एक युवक बाइक छोड़ किसी तरह अलग हो गया, लेकिन 3 युवक रपटे में बह गये। आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें निकाल लिया। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *