CISCE Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (CISCE), का हाईस्कूल (ICSE Result 2024) और इंटरमीडिएट (ISC Result 2024) परीक्षा परिणाम सोमवार 06 मई को जारी हो रहा है। दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम सीआईएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। छात्रों को उनकी मार्कशीट डिजिलॉकर में भी मिलेंगी।
सीआईएससीई की ओर से आईएससी और आईसीएसई, दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट (CISCE Result 2024) सोमवार को सुबह 11 बजे जारी कर दिया जायेगा। सीआईएससी की दसवीं की परीक्षाएं 28 मार्च और बारहवीं की परीक्षाएं तीन अप्रैल को समाप्त हुयी थीं। इस वर्ष देशभर में ढाई लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं।
#CISCE Board students, effortlessly access your #ICSE (Class X) and #ISC (Class XII) Examination Results 2024! Simply visit https://t.co/tatAelhw7U select your board exam, fill in your details and get your result easily at the time of result announcement. pic.twitter.com/89tm1RzDro
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 6, 2024
छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 11 बजे के बाद अपना परिणाम देख सकेंगे, वहीं उन्हें मार्कशीट डिजिलॉकर के जरिये भी जारी की जायेंगी। इसके लिये छात्रों से अपील की गयी है कि वे रिजल्ट चेक करने से पहले ही डिजिलॉकर एप डाउनलोड कर, अपना एकाउंट बना लें। रिजल्ट चेक करने के लिये यहां क्लिक करें।
डिजिलॉकर एप (Digilocker App) पर एकाउंट बनाने से छात्रों को उनकी मार्कशीट तक सीधी एक्सेस मिल जायेगी, और इंटरनेट की दिक्कत के कारण वेबसाइट पर लगने वाली देरी से भी वे बच जायेंगे। छात्र डिजिलॉकर से अपनी मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकेंगे। यह डिजिलॉकर उनके लिये भविष्य में भी दस्तावेजों के संग्रह का काम करता रहेगा।
पिछले साल से आठ दिन पहले आ रहा रिजल्ट
CISCE Result 2024, इस बार पिछले साल के मुकाबले आठ दिन पहले जारी हो रहा है। 2023 में बोर्ड का रिजल्ट 14 मई को जारी किया गया था। पिछले साल, ICSE यानी दसवीं में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.21 प्रतिशत रहा था, जबकि छात्रों का प्रतिशत 98.71 प्रतिशत था।
Access your #CISCE Board #ICSE (Class-X) and #ISC (Class-XII) Examination 2024 Certificates and Mark-sheets hassle-free on the result day by creating your #DigiLocker account today. https://t.co/Y8SaVNA2rC pic.twitter.com/8d8lwwHUJ0
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 5, 2024
इसी तरह, ISC यानी बारहवीं के परीक्षा परिणाम में 98.01 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। बारहवीं में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.96 प्रतिशत दर्ज किया गया था। बारहवीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.93 प्रतिशत रहा था। दसवीं में छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.96 प्रतिशत रहा था।
नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने क्यों छोड़ दी कांग्रेस
मुंबई हमले पर कांग्रेस नेता ने क्या कह दिया
सीबीएसई छात्रों को भी मिलेगी डिजिलॉकर सुविधा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई (CBSE Result 2024) का रिजल्ट भी इसी महीने जारी होना है। हालांकि, अभी दोनों कक्षाओं के परिणामों की तिथि तय नहीं की गयी है। लेकिन, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गयी है, कि दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 20 मई के बाद घोषित किये जायेंगे।
सीआईएससी की तरह ही इस बार सीबीएसई छात्रों को भी डिजिलॉकर के जरिये परीक्षा परिणाम देखने और मार्कशीट डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। सीबीएसई छात्रों से भी, परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले, डिजिलॉकर पर एकाउंट बनाने की अपील की गयी है। ताकि छात्रों को परिणाम जारी होने के दिन, परेशानी नहीं हो।
The much awaited #CISCE Board #ICSE (Class-X) and #ISC (Class-XII) Examination Results 2024 #comingsoon! Students Prepare in advance by creating your #DigiLocker account. Don't miss out on instant access to your results – create your account now at https://t.co/Y8SaVNA2rC pic.twitter.com/WRUklrjiaf
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 4, 2024
डिजिलॉकर पर चार स्टेप में इस तरह देखें रिजल्ट
- डिजिलॉकर पर जाइये, इसके लिये आप यहां क्लिक कर सकते हैं
- आपको जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है, उसे चुनिये
- दसवीं के लिये ICSE, 12वीं के लिये ISC को चुनिये
- अब Index Number और जन्मतिथि भरिये
- जानकारियां भर लेने के बाद Submit बटन क्लिक कीजिये
- आपका रिजल्ट अब आपके सामने होगा
ऐसे बनायें डिजिलॉकर पर एकाउंट
- गूगल प्ले स्टोर से Digilocker App डाउनलोड करें
- अपनी इच्छानुसार भाषा का चयन करने के बाद आगे क्लिक करें
- Get Started बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद Create Account बटन पर क्लिक करें
- यहां जो भी जानकारियां मांगी जा रही हैं, उन्हें भरने के बाद Submit बटन को क्लिक कीजिये
- अब आपने जो फोन नंबर या मेल आईडी भरी है, उस पर ओटीपी (OTP) आयेगा
- ओटीपी को भरने के बाद, दोबारा Submit बटन दबायें
- यह प्रक्रिया पूरी होते ही, आपका डिजिलॉकर एकाउंट बन गया है
- आप यहां क्लिक करके भी एप डाउनलोड कर सकते हैं