POK News: कश्मीर के पाकिस्तानी कब्जे वाले हिस्से, यानी पीओके (POK) में, हालात बेकाबू हैं। कश्मीरी लोगों का प्रदर्शन हिंसक झड़पों में बदल गया है, जिसमें कई बुरी तरह जख्मी हुये हैं। कुछ की जान जाने की भी खबर है। इस बीच, रावलकोट में कश्मीरी लोगों ने तिरंगा फहराकर प्रदर्शन किया है। वे लोग पाकिस्तान से अलग होने की मांग उठा रहे हैं।
कश्मीर के पाकिस्तानी कब्जे वाले हिस्से में, कुछ दिन से माहौल अशांत बना हुआ है। कश्मीरी लोग, पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ वहां प्रदर्शन कर रहे हैं। दो दिन पहले, 70 प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद, हालात और ज्यादा बिगड़ गये हैं।
पीओके के, मीरपुर, मुजफ्फराबाद, पुंछ, नीलम वैली समेत सभी दस जिलों में लोग सड़कों पर निकल आये हैं और पाकिस्तानी सेना पर हमला बोल दिया है। पाकिस्तानी सेना के जवानों को, बुरी तरह मारा-पीटा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वहां के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
एक दिन पहले, पुंछ जिले के सबसे बड़े शहर रावलकोट में कश्मीरी लोगों ने बड़ा प्रदर्शन किया है। इस दौरान कश्मीरी प्रदर्शनकारियों ने वहां तिरंगा भी फहरा दिया। इसके साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान से अलग होने की भी मांग उठायी है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी, भारत में शामिल होने की भी बात कहने लगे हैं।
इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, तो वे और भड़क गये। सेना के कई वाहन फूंक दिये गये हैं। मीरपुर के इस्लामगढ़ में हिंसक झड़पों के बीच एक एएसआई अदनान कुरैशी को गोली मार दी गयी, जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गयी। वहीं, तीन प्रदर्शनकारी गंभीर रूप से जख्मी हुये हैं।
इसके अलावा, मुजफ्फराबाद में भी शाह सुल्तान ब्रिज, तांगा स्टैंड, अजीज चौक पर भी जवानों और प्रदर्शनकारियो के बीच हिंसक झड़पें हुयी हैं। कई जगह गोलीबारी भी की गयी है। बताया जा रहा है कि, पाकिस्तानी सेना के जवानों ने जंगलों की ओर भागकर किसी तरह जान बचायी है। वहीं, सड़क पर भाग रहे सेना के जवानों को भी लोगों ने बुरी तरह पीटा है।
धारा 144 तोड़कर सड़क पर जुटे हजारों कश्मीरी
आजाद कश्मीर सरकार ने, प्रदर्शनकारियों पर रोक लगाने के मकसद से, धारा 144 लागू कर दी थी। लेकिन, इसका कोई असर, नजर नहीं आया। मुजफ्फराबाद में हजारों कश्मीरी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आये। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की अपील पर, पूरे कश्मीर में स्कूल, कॉलेज, दुकानें पूरी तरह बंद हैं।
This is Muzaffarabad today. Thousands of Kashmiris violated the old colonial black law section144. They came out from their homes on feet. No transport was used due to wheel jam strike. They are demanding tax free electricity from Mangla dam and subsidy on wheat flour. #Kashmir pic.twitter.com/2aNuSyP9ou
— Hamid Mir حامد میر (@HamidMirPAK) May 10, 2024
पाक सरकार पर इसलिये भड़के हुये हैं कश्मीर के लोग
पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के लोग, पिछले कुछ समय से बिगड़े आर्थिक हालात के बाद भड़के हुये हैं। बेतहाशा कर वसूली, लगातार बढ़ती महंगाई ने उनका जीना मुहाल किया हुआ है। इसके अलावा, बिजली संकट भी उनके प्रदर्शन की बड़ी वजह है।
जानकारी के अनुसार, कश्मीरियों का कहना है कि पाकिस्तान के बड़े भूभाग में बिजली आपूर्ति, उनके क्षेत्र में बने मंगला बांध से होती है। लेकिन, इस बांध की बिजली उन्हें ही नहीं दी जा रही है। इसके अलावा आटे की आसमान छूती कीमतें भी उन्हें परेशान किये हुये हैं।
POK पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर मुजाफराबाद नीलम वैली में आम पब्लिक ने पाकिस्तान फौज को पीटा कपड़े फाड़े "आजादी" के नारे लगे और तिरंगा🇮🇳 लहराया गया भारत के मिलने की तहरीर तेज हुई जय हिंद pic.twitter.com/vrqIE4AIrh
— 🇮🇳ɴʏʟᴀʜ ʙᴀʟᴏᴄʜ🇮🇱 (@NyLahBaLoch) May 12, 2024
BREAKING : Fresh Clashes between Pak Forces and civilians of POK in Kotli after Pak Army threw acidic water on protesters. Many protesters were injured due to this inhuman act of Pak Forces. pic.twitter.com/IBaKxY1p8w
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) May 12, 2024
राष्ट्रपति जरदारी ने बुलायी आपात बैठक
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने, कश्मीर के मौजूदा हालात और को देखते हुये आपात बैठक बुलायी है। जरदारी ने रविवार को सरकार के प्रतिनिधियों, अधिकारियों, सैन्य अफसरों को कश्मीर में शांति बहाल करने पर चर्चा के लिये बुलाया है।
कश्मीर आने-जाने के सभी रास्ते बंद, सेना की टुकड़ियां रवाना
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने, अपने कब्जे वाले कश्मीर में आने-जाने के सभी रास्ते बंद कर दिये हैं। लगातार हिंसक झड़पों के बीच, पाकिस्तान के दूसरे हिस्सों से सेना की टुकड़ियों और पंजाब पुलिस को कश्मीर के लिये रवाना कर दिया गया है।
Indians in PoJK are in danger. A large number of Pak military convoys were spotted moving from Kahuta (Pindi) towards PoJK. Internet services are already blocked in the entire Pakistan occupied Kashmir. Pakistani Occupational Forces are going to do another genocide in PoK.… pic.twitter.com/jLJMghssQ0
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) May 12, 2024
पाक सेना का लोगों को नदी में फेंकने का वीडियो वायरल
हिंसक झड़पों के बीच, सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारियों को कुछ लोग सड़क से नदी में फेंक रहे हैं। कश्मीरी लोगों का आरोप है कि पाकिस्तानी सेना के जवानों ने, प्रदर्शन कर रहे कश्मीरियों को नदी में फेंका है। इसके अलावा, प्रदर्शन के दौरान वीडियो बना रहे लोगों को गोली मारने के भी आरोप हैं।