CBSE 12 Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार, बोर्ड का 12वीं के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत रहा है। छात्रों का परीक्षा परिणाम, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, डिजिलॉकर एप पर भी अपलोड कर दिया गया है।

सीबीएसई ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। देशभर में इस बार सीबीएसई के 18417 स्कूल पंजीकृत थे, जिनके लिये 7126 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। सीबीएसई ने पिछले साल की 12वीं की परीक्षा के लिये, 16728 स्कूल संबद्ध थे, जिनके लिये 6759 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।

बोर्ड से जारी जानकारी के अनुसार, इस बार 12वीं की परीक्षा के लिये 16 लाख 33 हजार 730 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। हालांकि, इनमें से 12 हजार 506 ने विभिन्न कारणों से परीक्षा नहीं दी। परीक्षा देने वाले 16 लाख 21 हजार 224 छात्रों में से 14 लाख 26 हजार 420 ने परीक्षा पास की है।

सीबीएसई 12वीं का परिणाम, इस बार पिछले साल के मुकाबले 0.65 प्रतिशत अधिक रहा है। पिछले साल 12वीं के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 प्रतिशत दर्ज किया गया था। वहीं, इस बार छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत रहा है।

12वीं में इस बार भी उत्तीर्ण होने के मामले में, छात्राएं छात्रों से आगे रही हैं। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.52 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल के परिणाम से 0.84 प्रतिशत अधिक रहा। पिछले साल 90.68 प्रतिशत छात्राएं 12वीं में उत्तीर्ण हुयी थीं।

वहीं, छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले इस बार 0.45 प्रतिशत बढ़ गया है। पिछले साल छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.67 प्रतिशत था, जो इस बार 85.12 प्रतिशत रहा। हालांकि, छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत छात्राओं से 6.40 प्रतिशत कम रहा है।

परीक्षा परिणाम में सीटीएसए अव्वल

सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयी संस्थानों के लिहाज से देखा जाये, तो केंद्रीय तिब्बतन स्कूल एसोसिएशन (CTSA) का परिणाम सबसे बेहतर रहा है। CTSA के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.23 प्रतिशत रहा। दूसरे नंबर पर जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) हैं, जिनके छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.90 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं, तीसरे नंबर पर 98.81 प्रतिशत उत्तीर्ण छात्रों के साथ केंद्रीय विद्यालय (KV) रहे।

निजी विद्यालयों का प्रदर्शन सरकारी से कमतर

सीबीएसई 12वीं के नतीजों की एक खास बात यह भी रही है, निजी स्कूलों के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत, सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों से काफी कम रहा है। सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.42 प्रतिशत रहा, जबकि सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 88.23 प्रतिशत छात्र पास हुये हैं। वहीं, निजी स्कूलों में उत्तीर्ण प्रतिशत 87.70 प्रतिशत रहा है।

त्रिवेन्द्रम रीजन का परिणाम सबसे बेहतर रहा

सीबीएसई ने देशभर में 17 रीजन बनाये हैं। रीजन के आधार पर 12वीं के परीक्षा परिणाम के लिहाज से, इस बार त्रिवेन्द्रम रीजन सबसे बेहतर रहा है। त्रिवेन्द्रम रीजन में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.91 प्रतिशत रहा है। दूसरे नंबर पर विजयवाड़ा रीजन है, जहां उत्तीर्ण प्रतिशत 99.04 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं, 98.47 प्रतिशत के साथ, चेन्नई रीजन तीसरे स्थान पर है।

देहरादून रीजन का परिणाम 83.82 प्रतिशत रहा

सीबीएसई से संबद्ध उत्तराखंड के सभी स्कूल देहरादून रीजन में आते हैं। देहरादून रीजन में 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.82 प्रतिशत रहा है। बेंगलुरू में 96.95, दिल्ली वेस्ट में 95.64, दिल्ली ईस्ट में 94.51, चंडीगढ़ में 91.09 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुये हैं।

पंचकूला में उत्तीर्ण प्रतिशत 90.26, पुणे में 89.78, अजमेर में 89.53 प्रतिशत रहा। पटना रीजन का परीक्षा परिणाम 83. 59 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि भुवनेश्वर में 83.34, भोपाल में 82.46, गुवाहाटी में 82.05, नोएडा में 80.27 और प्रयागराज में 78.25 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

ट्रांसजेंडर छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत गिरा

सीबीएसई की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा देने वाले ट्रांसजेंडर छात्रों का परीक्षा परिणाम, इस बार पिछले साल के मुकाबले करीब दस प्रतिशत गिर गया है। पिछले साल ट्रांसजेंडर छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 60 प्रतिशत दर्ज किया गया था, लेकिन इस बार 50 प्रतिशत ही ट्रांसजेंडर छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की है।

डिजिलॉकर एकाउंट नहीं बन सका, तो यह करें

अगर आप मोबाइल नंबर गलत होने या किसी अन्य कारण से डिजिलॉकर एप पर अपना एकाउंट नहीं बना सके हैं, तो परेशान न हों। आप अपने आधार नंबर से भी, एकाउंट बना सकते हैं। इसके लिये, आपको अपने आधार नंबर को डिजिलॉकर पर लिंक करना होगा। खास बात यह है, कि अगर आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तब भी आप अपनी जानकारियां भरकर एकाउंट बना सकेंगे।

रिजल्ट कैसे देखें, यहां जानिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *