Modi In Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एकदिवसीय पिथौरागढ़ दौरे के लिये जिला पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। जिले की कई सड़कों पर गुरुवार को वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, जबकि कई सड़कों पर वन वे रहेगा। जिले में कई जगह रूट दिनभर डाइवर्ट रहेगा। वहीं, अल्मोड़ा में भी जिला पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है।
पिथौराढ़ में प्रस्तावित पीएम के कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस ने बुधवार देर शाम रूट प्लान जारी किया। यह रूट प्लान बुधवार रात से ही लागू हो जायेगा और गुरुवार को प्रधानमंत्री समेत वीवीआईपी मूवमेंट के सम्पन्न होने के बाद तक चलेगा। ऐसे में अगर आप गुरुवार को अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जाने वाले हैं तो पूरा रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें।
पिथौरागढ़ शहर में इस तरह रहेगी वन वे व्यवस्था:
सिल्थाम- घण्टाकरण- नगरपालिका- अप्टैक तिराहा- जीआईसी तक वन वे रहेगा। इस दौरान धारचूला रोड से आने वाले समस्त वाहन रई से सिल्थाम वाया घण्टाकरण- नगरपालिका- चिम्स्यानौला-अप्टैक तिराहा होते हुए जीआईसी/ डिग्री कॉलेज मैदान में पार्क किये जाएंगे । यदि इस रूट से जनता के श्रोतागणों को लेकर बड़ी बसें आती हैं, तो उन्हें अप्टैक तिराहे में उतारकर वाहन डिग्री कॉलेज में पार्क किये जायेंगे।
वीवीआईपी के आगमन से एक घन्टे पहले तक ही पहुंच सकेंगे मैदान तक:
झूलाघाट/ वड्डा से आने वाले वाहन जाखनी- तिलढुंगरी- वड्डा तिराहा से होते हुए देव सिंह मैदान तक आयेंगे तथा वहीं सवारियों को उतारकर वाहन पार्क किये जायेंगे । वीवीआईपी के आगमन से एक घण्टा पहले तक यह कार्यवाही चलेगी। इसके बाद सभी वाहन आर्मी सप्लाई डिपो गेट से नीचे चैसर वाली सड़क पर व उपलब्ध खाली जगह पर पार्क किये जायेंगे।
इसी तरह घाट मार्ग से आने वाले सवारी वाहन टनकपुर तिराहा- रोडवेज तिराहा होते हुए देव सिंह मैदान पर पार्क किये जाएंगे तथा भारी वाहन धारी- धमौड़ ट्रक ले बाई (चौड़ी जगह) पर पार्क किये जायेंगे, जिन्हें कार्यक्रम समाप्ति के दो घण्टे बाद ही शहर के लिए प्रवेश करने दिया जायेगा।
देव सिंह मैदान पर बनायी गयी है वाहनों की पार्किंग:
बड़ावे रोड से आने वाले वाहन देव सिंह मैदान पर पार्क किये जाएंगे । वी0वी0आई0पी0 के आगमन से 01 घण्टा पूर्व तक यह प्रक्रिया चलेगी, इसके पश्चात आने वाले वाहन एशियन एकेडमी से 50 मीटर पूर्व चौड़ी सड़क पर पार्क किये जाएंगे। वहीं, पौण, बजेठी से आने वाले समस्त वाहनों को जीआईसी/ डिग्री कॉलेज में पार्क किया जाएगा, उक्त वाहनों की आवाजाही शनि मंदिर से लेकर अप्टैक तिराहे की तरफ पूर्णत: बंद रहेगी।
वाहनों की पार्किंग जीआईसी और डिग्री कॉलेज में होगी:
पुलिस के अनुसार चण्डाक मार्ग से आने वाले वाहन वरदानी मंदिर से पौण- पपदेव होते हुए जीआईसी/ डिग्री कॉलेज में पार्क किये जायेंगे। दूसरी ओर, पुनेड़ी, तड़ीगाँव, बेस अस्पताल से आने वाले वाहन घण्टाकरण से जीआईसी/ डिग्री कॉलेज की ओर जायेंगे, जिनमें यात्रियों को अप्टैक तिराहे में उतारकर वाहनों को जीआईसी में पार्क किया जायेगा।
इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रहेगी पूर्ण रोक:
पिथौरागढ़ में पण्डा बाईपास से डीआरडीओ/ मानस एकेडमी की ओर वाहनों की आवाजाही पूर्णत: बन्द रहेगी। इसके अलावा अप्टैक तिराहा से गुप्ता तिराहा- टकाना तिराहा की ओर जीरो जोन रहेगा। वहीं, विकास भवन-चन्द तिराहा-विजडम तिराहा एवं गुप्ता तिराहा-केएमओयू-रोडवेज तिराहा मार्ग में जीरो जोन रहेगा। वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शहर के अन्दर कोई भी भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
घाट मार्ग, थल मार्ग पर कार्यक्रम समाप्ति तक रुके रहेंगे भारी वाहन:
पुलिस के रूट प्लान के अनुसार घाट मार्ग से आने वाले भारी वाहन धारी- धमौड़ के पास ट्रैक ले बाई (चौड़ी जगह) पर रोक लिये जायेंगे। इन वाहनों को कार्यक्रम समाप्ति के दो घंटे बाद छोड़ा जाएगा। इसी तरह धारचूला मार्ग व थल मार्ग से आने वाले भारी वाहन सल्मोड़ा बैरियर के पास रोक लिये जायेंगे, जिनको कार्यक्रम समाप्ति के दो घण्टे बाद छोड़ दिया जायेगा।
चण्डाक-धारचूला मार्ग पर यह रहेगा रूट प्लान:
पिथौरागढ़ पुलिस के अनुसार चण्डाक मार्ग से धारचूला की ओर जाने वाले भारी वाहन वाया तड़ीगाँव, रई होकर जा सकते हैं। शेष वाहन वरदानी मंदिर के पास रोक लिये जायेंगे। इसी तरह झूलाघाट मार्ग से आने वाले भारी वाहन सप्लाई गेट से नीचे चैसर वाली रोड पर खड़े किये जायेंगे।
वीवीआईपी आगमन के दौरान रहेगा जीरो जोन:
पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री समेत अन्य वीवीआईपी के आगमन और प्रस्थान के दौरान उपरोक्त सभी मार्गों पर भी जीरो जोन रहेगा। यानी वीवीआईपी वाहनों के आवागमन के समय इन सड़कों पर अन्य वाहनों का संचालन रोक दिया जायेगा। वीवीआईपी फ्लीट्स के निकलने के बाद ही अन्य वाहनों को जाने दिया जायेगा।
एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश
पिथौरागढ़ में प्रस्तावित पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिये पुलिस ने कमर कस ली है। वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत एडीजी (कानून व्यवस्था) एपी अंशुमन ने बुधवार को ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की। इसके बाद सभी जवानों-अधिकारियों ने ड्यूटी रिहर्सल भी की।
ड्यूटी के दौरान लापरवाही की तो होगी सख्त कार्रवाई:
ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर एकत्रित न हों, साथ ही बिना बताए अपने ड्यूटी स्थान को नहीं छोड़ेंगे। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करने की हिदायत दी गई। वीवीआईपी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/ कर्मचारी गणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये।
खुफिया एजेंसियां रखेंगी सोशल मीडिया पर कड़ी नजर:
वीवीआईपी की सुरक्षा में सेंध लगाने अथवा आवागमन का विरोध करने वालों के प्रति सख्त वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। इस हेतु अभिसूचना तंत्र को सतर्क किया गया है, तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
इन अफसरों पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा:
अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) एपी अंशुमन, पुलिस उपमहानिरीक्षक (कुमाऊँ मंडल) डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह, प्रीति प्रियदर्शिनी सेनानायक 31 बटालियन पीएसी रुद्रपुर, सुखबीर सिंह सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर, पंकज भट्ट सेनानायक 46 बटालियन पीएसी रुद्रपुर, अमित श्रीवास्तव सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून, बसन्त बल्लभ तिवारी पुलिस अधीक्षक दूरसंचार पीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्भालेंगे।
अल्मोड़ा जिले में भी पूरे दिन लागू रहेगा रूट प्लान:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ के अलावा गुरुवार को अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम भी आने वाले हैं। ऐसे में गुरुवार को अल्मोड़ा में भी दिनभर वीवीआईपी मूवमेंट बनी रहेगी। इसे देखते हुये जिला पुलिस ने अल्मोड़ा में भी रूट प्लान जारी किया है। नीचे तस्वीरों से आप अल्मोड़ा जिले के रूट प्लान की जानकारी ले सकते हैं:
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल चीन सीमा के पास होंगे