Voter Turnout Forth Phase: लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के लिये चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया। दस राज्यों की 96 संसदीय सीटों के लिये कुल मतदान प्रतिशत 67.71 प्रतिशत रहा। सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान जम्मू-कश्मीर में दर्ज किया गया।
सोमवार को देश के 10 राज्यों में सुबह सात बजे से चौथे चरण का मतदान आरंभ हुआ था। 1717 उम्मीदवार चौथे चरण के मतदान में अपनी किस्मत आजमाने, चुनाव मैदान में उतरे थे। 17 करोड़ से अधिक मतदाता, 96 संसदीय क्षेत्रों में पंजीकृत हैं। हालांकि, इनमें से 11 करोड़ 98 लाख 46 हजार 700 ने ही सोमवार को मतदान किया।
Polling Party submitting the polled materials at RC venue (Krishnanagar Government College) of Nadia district, West Bengal.#ChunavKaParv #DeskKaGarv #Election2024 #IVote4Sure@ECISVEEP@SpokespersonECI@rajivkumarec@anuj_chandak pic.twitter.com/GMrWZLJeAN
— CEO West Bengal (@CEOWestBengal) May 13, 2024
मतदान प्रतिशत के मामले में पश्चिम बंगाल सबसे आगे रहा। यहां 78.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश रहा, जहां 78.25 प्रतिशत मतदाता, देश की 18वीं लोकसभा के लिये अपना सांसद चुनने घरों से निकले। ओडिशा 73.97 प्रतिशत मतदान के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
अन्य राज्यों में, बिहार में 57.06 प्रतिशत, झारखंड में 65.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। मध्य प्रदेश में 70.98 प्रतिशत, महाराष्ट में 59.64 प्रतिशत, तेलंगाना में 64.93 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 58.05 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम 37.98 प्रतिशत मतदान जम्मू-कश्मीर में हुआ।
Echoes of democracy reverberate as polling parties return from remote terrains, ensuring every voice is heard through the power of the ballot. Their journey signifies the triumph of inclusivity, bridging the gap between the farthest corners and the heart of democracy. pic.twitter.com/7Pj458kJkl
— CEO Odisha (@OdishaCeo) May 13, 2024
उत्तर प्रदेश में खीरी में सबसे अधिक मतदान
चौथे चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश की 13 संसदीय सीटें भी शामिल रहीं। इन सभी सीटों पर कुल 130 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इनमें वीआईपी सीट कन्नौज भी शामिल है, जहां से यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं।
शाम सात बजे तक मतदान संपन्न होने के बाद, सर्वाधिक मतदान खीरी लोकसभा सीट पर हुआ। यहां 64.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम 52.90 प्रतिशत मतदान कानपुर संसदीय सीट पर दर्ज किया गया है।
अन्य सीटों में, अकबरपुर में 57.38 प्रतिशत, बहराइच में 57.47 प्रतिशत, धौरहरा में 64.12 प्रतिशत, इटावा में 56.19 प्रतिशत, फर्रूखाबाद में 58.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। हरदोई में मतदान प्रतिशत 57.45 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
From the tranquil banks of the Godavari River at PS No. 399, Thummileru (V), to the remote reaches accessed by helicopters at PS No. 5,6,7,8,9,10 in Y.Ramavaram Mandal, democracy reaches every corner! Proud to witness the diversity of our electoral process in a left-wing… pic.twitter.com/Q9BN7ZD2cO
— Chief Electoral Officer, Andhra Pradesh (@CEOAndhra) May 13, 2024
मिसरिख में 55.78 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, शाहजहांपुर में 53.14 प्रतिशत मतदाता ही, अपना नया सांसद चुनने के लिये घरों से निकले। सीतापुर में 62.22 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है, जबकि उन्नाव में 55.33 प्रतिशत मतदान हुआ।
आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिये 78.36 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के साथ, सोमवार को ही, आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिये भी मतदान हुआ। आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों के लिये मतदान का कुल प्रतिशत 78.36 प्रतिशत दर्ज किया गया। सबसे अधिक 83.19 प्रतिशत मतदान डॉ. बीआर अंबेडकर कोनासीमा में हुआ है। सबसे कम 63.19 प्रतिशत मतदान अल्लूरी सीतारामराजू सीट पर हुआ।
ओडिशा में विधानसभा चुनाव का पहला चरण संपन्न
ओडिशा में भी सोमवार को विधानसभा चुनाव 2024 के लिये मतदान का पहला चरण संपन्न हो गया। ओडिशा की आठ विधानसभा सीटों के लिये सोमवार को मतदान हुआ। सर्वाधिक मतदान नबरंगपुर विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया। यहां 84.57 प्रतिशत मतदाता घरों से निकले।
ओडिशा में सबसे कम मतदान, गंजम सीट पर हुआ। यहां मतदान प्रतिशत 60.74 प्रतिशत दर्ज किया गया। अन्य सीटों पर, गजपति में 69.66 प्रतिशत, कालाहांडी में 76.02, कोरापुट में 80.32, मलकानगिरी में 70.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। नुआपाड़ा में 74.96 प्रतिशत और रायगढ़ में 74.44 प्रतिशत मतदान हुआ।
Experience the joy of voting!
Join first-timers and young voters in Kashmir as they embrace democracy.
Let’s celebrate #ChunavKaParv and #GoVote#YouAreTheOne #InkWaliSelfie #Phase4 #GeneralElections2024 #LokSabhaElections2024 #DeshKaGarv #IVote4Sure @ceo_UTJK pic.twitter.com/s1ksiKo9J4
— Election Commission of India (@ECISVEEP) May 13, 2024
देर रात तक पहुंचती रहीं पोलिंग पार्टियां
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान के लिये, चुनाव आयोग ने संबंधित दस राज्यों में एक लाख 90 हजार मतदान केंद्र बनाये थे। इन केंद्रों पर 19 लाख से अधिक मतदान कार्मिकों की तैनाती की गयी थी। सोमवार को शाम सात बजे मतदान समाप्त होने के बाद, पोलिंग पार्टियों के अपने-अपने मुख्यालयों पर लौटने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
सातवें चरण के मतदान के लिये आज नामांकन का अंतिम दिन
लोकसभा चुनाव 2024 के लिये सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिये, नामांकन की अंतिम तारीख 14 मई है। देश की सबसे हॉट सीट उत्तर प्रदेश की वाराणसी में भी, सातवें चरण में ही मतदान होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तीसरी बार इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। पीएम मोदी, आज ही अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं।
Elections alert 🚨
14th May 2024 : Last date of nomination for the #SeventhPhase of GeneralElections2024
चुनाव अलर्ट 🚨
14 मई 2024: आम चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए नामांकन दाखिले की अंतिम तारीख#ChunavKaParv #DeshKaGarv #Elections2024 #GeneralElections2024 pic.twitter.com/5eEdy7cMFy
— Election Commission of India (@ECISVEEP) May 13, 2024