Loksabha Election Third Phase: लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के तीसरे चरण के लिये मंगलवार को 11 राज्यों की 93 संसदीय सीटों के लिये मतदान जारी है। चुनाव आयोग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे तक कुल 25.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सर्वाधिक 32.82 प्रतिशत मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ है। तीसरे चरण के मतदान में 17.24 करोड़ मतदाता 1331 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादर नगर हवेली-दमन दिउ, गोआ, गुजरात, कर्नाटक में मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से इन सभी राज्यों में मतदान आरंभ हो गया था। 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार मतदान में सबसे पीछे महाराष्ट्र चल रहा है। यहां अब तक महज 18.18 प्रतिशत मतदाता वोट देने निकले हैं।
अररिया लोकसभा क्षेत्र में मतदान के लिए महिला द्वारा संचालित मतदान केंद्र। चलो हम सब मिलकर वोट करने चलते हैं।
।।लोकसभा आम निर्वाचन, 2024।।
तीसरे चरण की मतदान तिथि- 07 मई 2024
तीसरे चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र- 7-झंझारपुर, 8-सुपौल, 9-अररिया, 13-मधेपुरा, 25-खगड़िया pic.twitter.com/3FtM07Oa7N— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) May 7, 2024
मध्य प्रदेश में किस सीट पर कितना मतदान
मध्य प्रदेश में 30.21 प्रतिशत मतदान हो चुका है। बेतूल में 32.65, भिंड में 25.46, भोपाल में 27.46, गुना में 24.53, ग्वालियर में 28.55 प्रतिशत मतदान 11 बजे तक दर्ज किया गया है। मुरैना में 26.62 प्रतिशत, राजगढ़ में 34.81 प्रतिशत, सागर में 30.31 प्रतिशत और विदिषा में 32.64 प्रतिशत मतदान हुआ है।
असम में चार सीटों पर 27.34 प्रतिशत मतदान
असम में चार संसदीय सीटों बारपेटा, धुबरी, गुवाहाटी और कोकराझार में मतदान हो रहा है। राज्य में अब तक का कुल मतदान 27.34 प्रतिशत है। बारपेटा में 27.19 फीसदी मतदान हुआ है। धुबरी में 27.77 प्रतिशत, गुवाहाटी में 26.25 प्रतिशत और कोकराझार में 28.28 प्रतिशत मतदान 11 बजे तक हुआ है।
बिहार की पांच सीटों पर जारी है वोटिंग
बिहार की पांच सीटों पर 11 बजे तक कुल 24.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। अररिया में 25.97 प्रतिशत, झंझारपुर में 22.39 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। खगड़िया में 24.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, मधेपुरा में 23.31 मतदाता वोट डालने के लिये घरों से निकले हैं, जबकि सुपौल में 25.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
Amar vote, amar doyitvo ! #MyVoteMyDuty 🇮🇳🙏 #InkWaliSelfie #YouAreTheOne
पश्चिम बंगाल में उत्सव जैसा माहौल। मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर वोट डाल रहे हैं। #WestBengal
📷 @CEOWestBengal#ChunavKaParv #DeshKaGarv #Elections2024 #LokSabhaElections2024#ECI pic.twitter.com/RFynieG1Ks
— Election Commission of India (@ECISVEEP) May 7, 2024
छत्तीसगढ़ में 29.90 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 29.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां बिलासपुर में 25.29, दुर्ग में 31.44 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। जंजगीर चम्पा में 25.76 प्रतिशत, कोरबा में 32.37, रायगढ़ में 37.92, रायपुर में 26.05 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं सरगुजा संसदीय सीट पर 32.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
दादरा नगर हवेली, दमन दिउ में मतदान जारी
दादरा नगर हवेली संसदीय सीट पर 11 बजे तक 26.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। दमन दिउ सीट पर 20.32 प्रतिशत मतदान हो चुका है। दोनों संसदीय सीटों का कुल मतदान प्रतिशत 24.69 प्रतिशत दर्ज किया जा चुका है।
गोआ में 30.94 प्रतिशत मतदान हुआ
गोआ में 11 बजे तक 30.94 फीसदी मतदान दर्ज किया जा चुका है। राज्य की उत्तरी गोआ संसदीय सीट पर 30.31 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि दक्षिणी गोआ संसदीय सीट पर 31.56 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
गुजरात में सभी 25 सीटों पर जारी है मतदान
गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं। इनमें से सूरत संसदीय सीट पर भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध सांसद चुने जा चुके हैं। ऐसे में सूरत को छोड़कर बाकी 25 सीटों के लिये मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक 30.27 प्रतिशत मतदान बनासकांठा संसदीय सीट पर दर्ज किया गया है।
अहमदाबाद पूर्वी में 21.64, अहमदाबाद पश्चिमी में 21.15, अमरेली में 21.89, आणंद में 26.88, बारदोली में 27.77, भरूच में 27.52, भावनगर में 22.33, छोटा उदयपुर में 26.58 प्रतिशत वोटिंग हुयी है। दाहोद में 26.35, गांधीनगर में 25.67, जामनगर में 20.85, जूनागढ़ में 23.32, कच्छ में 23.22, खेड़ा में 23.76, मेहसाणा में 24.82 फीसदी मतदान दर्ज किया जा चुका है।
नवसारी में 23.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। पंचमहल में 23.28 प्रतिशत, पाटन में 23.53, पोरबंदर में 19.83, राजकोट में 24.56, साबरकांठा में 27.50, सुरेंद्रनगर में 22.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है। वडोदरा संसदीय सीट पर 20.77 प्रतिशत और वलसाड में 28.71 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
कर्नाटक में 14 सीटों पर 24.48 प्रतिशत मतदान
कर्नाटक में 14 संसदीय सीटों के लिये 11 बजे तक 24.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है। गुलबर्गा में 22.64, हावेरी में 24.24, कोप्पल में 24.64, रायचूर में 22.05, शिमोगा में 27.22, उत्तर कन्नड़ में 27.65, बगलकोट में 23.80, बेलगाम में 23.91, बेल्लारी में 26.45, बिदार में 22.33, बीजापुर में 23.91, चिक्कोड़ी में 27.23, दावणगिरी में 23.73, धारवाड़ में 24 प्रतिशत मतदान हुआ है।
महाराष्ट्र में बारामती मतदान में सबसे पीछे
महाराष्ट्र में 11 सीटों के लिये मतदान जारी है। इन पर 11 बजे तक 18.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। लातूर में 20.74, सांगली में 16.61, बारामती में 14.64, हातकणंगले में 20.74, कोल्हापुर में 23.77, मढ़ा में 15.11, उस्मानाबाद में 17.06, रायगढ़ में 17.18, रत्नागिरी सिंधुदुर्ग में 21.19, सतारा में 18.94 और सोलापुर में 15.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश में 26.12 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 26.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां आगरा में 25.87, आंवला में 25.98, बदायूं में 26.02, बरेली में 23.60, एटा में 27.17, फतेहपुर सीकरी में 27.63, फिरोजाबाद में 24.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। हाथरस में 26.05 प्रतिशत, मैनपुरी में 25.13 प्रतिशत और संभल में 29.55 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
पश्चिम बंगाल में चार सीटों के लिये मतदान
पश्चिम बंगाल में चार संसदीय सीटों जंगीपुर, मालदा दक्षिण, मालदा उत्तर और मुर्शिदाबाद के लिये मतदान हो रहा है। राज्य में 11 बजे तक कुल 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। जंगीपुर में 33.81 प्रतिशत, मालदा दक्षिण में 33.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। मालदा उत्तर में 31.73 और मुर्शिदाबाद में 32.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है।
23 देशों के 75 प्रतिनिधि भी प्रक्रिया देखने पहुंचे
निर्वाचन आयोग के निमंत्रण पर 23 देशों के 75 प्रतिनिधि भी भारत में मतदान प्रक्रिया को देखने पहुंचे हैं। चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिये 264 ऑब्जर्वर, 4303 फ्लाइंग स्क्वायड, 5534 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 1987 वीडियो सर्विलांस टीम और 949 वीडियो व्यू टीम लगायी गयी हैं। 1.85 लाख मतदान केंद्रों पर 18.5 लाख मतदानकर्मी तैनात किये गये हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi casts his vote for #LokSabhaElections2024 at Nishan Higher Secondary School in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/i057pygTkJ
— ANI (@ANI) May 7, 2024
पीएम मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में मतदान किया। वह अहमदाबाद के निशान स्कूल में बनाये गये मतदान केंद्र में अपना वोट डालने के लिये पहुंचे। पीएम मोदी के साथ गांधीनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। बाद में पीएम ने जनता से मतदान करने की अपील की।
इन वीआईपी चेहरों की किस्मत आज तय होगी
गुजरात के अहमदाबाद से गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के राजगढ़ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुना से पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से डिंपल यादव, महाराष्ट्र के बारामती से ननद-भाभी, यानी शरद पवार की बेटी और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार आमने-सामने हैं।
उत्तर प्रदेश के आगरा से केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल मैदान में हैं। गुजरात के पोरबंदर से केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, राजकोट से केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला, कर्नाटक के धारवाड़ से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, हावेरी से पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की किस्मत आज मतदाता तय करने वाले हैं।
#WATCH | Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav, his wife and SP candidate from Mainpuri Lok Sabha Seat, Dimple Yadav leave from a polling station in Saifai, Uttar Pradesh after casting their votes for #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/B5v30FdYIH
— ANI (@ANI) May 7, 2024