Loksabha Election Phase 2: लोकसभा चुनाव 2024 के लिये दूसरे चरण का मतदान कल, 26 अप्रैल 2024 को होगा। 12 राज्यों की 88 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिये 1206 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे। दूसरे चरण के चुनाव में सबसे अधिक उम्मीदवार कर्नाटक से हैं, जबकि सबसे कम प्रत्याशी त्रिपुरा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव में मतदान सात चरणों में होना है। 44 दिनों की पूरी चुनाव प्रक्रिया में, पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है। इसमें 21 राज्यों की 102 संसदीय सीटों के लिये मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। पहले चरण के चुनाव में कुल 1625 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें 1491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार रहीं। पहले चरण में दो लाख मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ मतदाताओं ने मतदान किया।
अब दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। 12 राज्यों एवं केन्द्रशाषित प्रदेशों की 88 संसदीय सीटों के लिये हो रहे इस चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख 04 अप्रैल थी। कुल 2633 नामांकन 88 सीटों के लिये दाखिल किये गये थे। हालांकि, जांच के बाद 2633 में से 1428 ही नामांकन पत्र वैध घोषित किये गये। 08 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तक 222 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे वापस ले लिये। इसके बाद 1206 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
Let's get Inked ! ✨🙌
This is not just a mark, but a mark of respect; a symbol that shows we have fulfilled our duty to democracy. #MyVoteMyDuty
Listen to @sachin_rt share his voting experience.#HappyBirthdaySachin #ChunavKaParv #DeshKaGarv #GeneralElections2024 pic.twitter.com/6h4S5CHapo
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 24, 2024
इन राज्यों में होना है दूसरे चरण में मतदान
Loksabha Election Phase 2 का मतदान असम की 05, बिहार की 05, जम्मू कश्मीर की 01, कर्नाटक की 14, केरल की 20, त्रिपुरा की 01, मध्य प्रदेश की 07, महाराष्ट्र की 08 संसदीय सीटों पर होना है। इनके अलावा राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 08 और पश्चिम बंगाल की 03 और छत्तीसगढ़ की 03 संसदीय सीटों पर भी दूसरे चरण में मतदान होगा। सभी जगह आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उत्तराखंड में कांग्रेस प्रत्याशी को सता रही किस बात की चिंता
दूसरे चरण के लिये कहाँ कितने प्रत्याशी
दूसरे चरण के लिये कुल 1206 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा 247 उम्मीदवार कर्नाटक में हैं। इसके बाद 204 प्रत्याशी महाराष्ट्र में हैं। 194 उम्मीदवार केरल में और 152 प्रत्याशी राजस्थान में चुनाव मैदान में उतरे हैं। असम में 61, बिहार में 50, छत्तीसगढ़ में 41, जम्मू कश्मीर में 22, मध्य प्रदेश में 88, त्रिपुरा में 09, उत्तर प्रदेश में 91 और पश्चिम बंगाल में 47 उम्मीदवारों के बीच सियासी मुकाबला होगा।
मणिपुर में एक सीट पर भी दूसरे चरण का मतदान
मणिपुर राज्य में दो संसदीय सीटें इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर हैं। आउटर मणिपुर संसदीय सीट पर 10 लाख से अधिक मतदाता और 28 विधानसभा क्षेत्र हैं। चार उम्मीदवार इस सीट से मैदान में उतरे हैं। इस सीट के लिये भी मतदान दो चरणों में होना है। 19 अप्रैल को पहले चरण में 15 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता वोट दे चुके हैं। शेष 13 क्षेत्रों के मतदाता 26 अप्रैल को मतदान करेंगे।
दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढाने की चुनौती
Loksabha Election 2024 के पहले चरण में मतदान प्रतिशत उम्मीद से कुछ कम रहा। पश्चिम बंगाल में 81.98 और त्रिपुरा में 81.49 प्रतिशत मतदान हुआ। लेकिन सभी 102 सीटों पर कुल मतदान प्रतिशत 64 फीसदी रहा। सबसे कम मतदान प्रतिशत बिहार में 49.26 प्रतिशत रहा, जहाँ चार संसदीय सीटों गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद के लिये मतदान हुआ था।
21 राज्यों में पहले चरण का कुल मतदान प्रतिशत लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण से छह प्रतिशत घट गया। 2019 में पहले चरण का मतदान प्रतिशत 70 फीसदी रहा था। ऐसे में दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना चुनाव आयोग के लिये बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसके लिये आयोग लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी चला रहा है।
केरल की 20 सीटों पर 500 नामांकन, महाराष्ट्र के नांदेड में सबसे ज्यादा दावेदार
Loksabha Election Phase 2 के लिये केरल की 20 सीटों पर सबसे अधिक 500 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे। हालांकि, इनमें से 204 ही जांच के बाद वैध पाये गये। नामवापसी के बाद अब यहां 194 उम्मीदवार हैं। वहीं, एक सीट पर सर्वाधिक नामांकन वाली सीट महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट रही, जहां 92 नामांकन हुये।
जिस तरह लाखों सितारे मिलकर जगमगाता आसमां बनाते हैं ✨, उसी तरह हम सब मिलकर अपने वोट के जरिए एक सुनहरा देश और उज्जवल भविष्य बनाते हैं।
Listen to Udit Narayan as he talks about the importance of voting.#ChunavKaParv #DeshKaGarv #ECI #GeneralElections2024 #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/7IxjGUu1Eg
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 24, 2024
सबसे कम नामांकन त्रिपुरा की एक सीट पर
त्रिपुरा में 26 अप्रैल को एक सीट त्रिपुरा पश्चिम के लिये मतदान होगा। राज्य की दो सीटों में एक त्रिपुरा पूर्व का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है। त्रिपुरा पश्चिम से 14 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे थे, जिनमें से अब 09 मैदान में हैं। त्रिपुरा की दूसरी संसदीय सीट त्रिपुरा पूर्व के लिये 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है।
2024 में भाजपा के पहले सांसद को जानिये
उत्तर प्रदेश में इन सीटों पर कल होना है मतदान
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान आठ संसदीय सीटों पर होना है। इनमें अमरोहा, मेरठ, मथुरा, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ शामिल हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण में उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद, नगीना, सहारनपुर, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर और रामपुर के लिये मतदान हुआ।
इन दिग्गजों की किस्मत तय करेंगे मतदाता
दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गज और चर्चित चेहरों की किस्मत मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर तय करेंगे। इनमें केरल के वायनाड से राहुल गांधी, मथुरा से हेमा मालिनी, मेरठ से अरुण गोविल, तिरुवनंतपुरम से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और कांग्रेस नेता शशि थरूर, दक्षिण बेंगलुरु से तेजस्वी सूर्या और मांड्या से कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं।
पहले चरण में उत्तराखंड की पांच सीटों पर हुआ मतदान